रिपोर्ट- शिखा श्रेया
रांची. लग्न शुरू हो चुका है और कई लोगों ने अच्छे व सस्ते जगह शादी कराने के लिए खोजना शुरू कर दिए हैं. कई बार लोगों के लिए बड़े होटल या धर्मशाला में भी शादी कराना मुमकिन नहीं हो पाता, कई बार प्रतिकूल परिस्थितियां के वजह से या फिर पैसों की तंगी के कारण शादी की जगह को लेकर कई परेशानी का सामना करना पड़ता है.
लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि रांची में स्विट्जरलैंड जैसी लोकेशन पर आप शादी कर सकते हैं. जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना यह जगह रांची का जगन्नाथ मंदिर है जो पहाड़ों में बसा है. साथ ही यहां शादी कराने या करने के लिए आपको किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लगेगा. बल्कि भगवान जगन्नाथ के प्रारंग में उनके आशीर्वाद से शादी अच्छे से संपन्न करा सकते हैं.
कैसे होती है शादी, क्या हैं नियम
जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राहुल सहदेव ने News18 Local को बताया कि यहां मंदिर के प्रारंग में शादी संपन्न कराई जाती है. लग्न के सीजन में यहां बहुत भीड़ होती है. 500 से अधिक शादियां हो जाती है. यहां शादी कराने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जैसे शादी कराने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है. यह रजिस्ट्रेशन मंदिर के ट्रस्टी के यहां आवेदन देकर होता है. साथ ही दूल्हा दुल्हन के परिवार से कम से कम दो दो गवाह जो माता-पिता या मामा मामी या फिर परिवार के कोई सदस्य हो सकते हैं.
राहुल कहते है आधार कार्ड जरूरी है और अगर आधार कार्ड नहीं तो 10th के सर्टिफिकेट से भी काम चल जाएगा. दो पासपोर्ट साइज फोटो व दूल्हा दुल्हन के तरफ से पुजारी को दक्षिणा के रूप में 500 रुपए देने होंगे. यहां शादी होने के बाद ट्रस्ट के तरफ से एक मैरिज सर्टिफिकेट दिया जाता हैं और उसकी एक फोटो कॉपी अपने पास ही रखते हैं, ताकि भविष्य में इनको जरूरत हो तो हम उपलब्ध करा सके.
कई परिवारों के लिए यह जगह वरदान से कम नहीं
जगन्नाथ मंदिर में पूजा करा रही नीलम देवी कहती हैं यह मंदिर किसी मसीहा से कम नहीं है. मात्र 500 रुपए के दक्षिणा में शादी हो जाती है और क्या चाहिए. शादी में तामझाम करके लाखों रुपए खर्च करना हमें बेवकूफी लगता है, यही पैसे में दूल्हा-दुल्हन के नाम से फिक्स डिपाजिट कर देते हैं जो उनके भविष्य के लिए काम आता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Ranchi news