रांची. झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 19 नवंबर को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम (रांची) में 19 नवंबर को होने वाले T20 अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट मैच पर छाया संकट खत्म हो गया है. बीसीसीआई ने क्रिकेट प्लेयर्स के ठहरने के लिए जिस होटल की मांग की थी, उसमें खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था हो गई है. सरकार के हस्तक्षेप के बाद बिहार कैडर के IAS अधिकारी होटल रेडिसन ब्लू में अपनी बुकिंग रद्द करने को तैयार हो गए हैं.
दरअसल, आईएएस अधिकारी ने अपनी शादी के लिए इस होटल में 19 नवंबर की ही बुकिंग कराई थी, जिससे मैच के रांची में होने पर ही संशय के बादल छा गए थे.
मीडिया रिपेार्ट के अनुसार, सरकार के हस्तक्षेप के बाद बिहार कैडर के आईएएस अफसर ने होटल रेडिसन ब्लू में बुकिंग रद्द करने पर राजी हुए हैं. दोनों टीमों को जिस होटल में ठहरना था, वहां शादी समारोह में आने वाले मेहमानों के लिए पहले से कमरे बुक थे. शुरुआत में IAS अफसर ने बुकिंग रद्द कराने से इंकार कर दिया था. इससे BCCI के अधिकारी भी परेशान हो गए. मामले को सुलझता न देख BCCI ने मैच को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात तक कह डाली. इसके बाद सरकार हरकत में आई और गवर्नमेंट के दखल के बाद IAS अफसर कमरे छोड़ने को तैयार हुए. बता दें कि रांची क्रिकेट स्टेडियम में दो साल के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है.
T-20 in Ranchi: रांची में भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच पर संशय, वजह आई सामने
जानकारी के अनुसार, बिहार कैडर के IAS अधिकारी ने 19 और 20 नवंबर के लिए होटल में 40-45 कमरे की बुकिंग कराई थी. 19 नवंबर को ही भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच भी होना था, ऐसे में मामला अटक गया.
दरअसल, BCCI अपने मानक के हिसाब से दूसरे होटल में प्लेयर्स को शिफ्ट करने के लिए तैयार नहीं था और इधर आईएएस अफसर भी बुकिंग रद्द कराने को तैयार नहीं थे. मामले को बिगड़ता देख सरकार ने हस्तक्षेप किया जब जाकर आईएसएस अफसर माने. सरकार की गुजारिश के बाद अधिकारी अपने मेहमानों को दूसरी जगह शिफ्ट करने पर राजी हो गए. दोनों टीमों के प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ के लिए 75 कमरों की जरूरत थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Ranchi news