रिपोर्ट – शिखा श्रेया
रांची. भारत-न्यूजीलैंड पहला टी-20 मैच आगामी 27 जनवरी को रांची के धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है, जिसकी आधिकारिक घोषणा बीसीसीआई ने कर दी है. मैच को लेकर रांची के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. अगर आप इस मैच को लाइव देखना चाहते हैं तो आज (24 जनवरी) से ऑफलाइन टिकट मिलने शुरू हो जाएंगे, जिसके लिए स्टेडियम के बाहर चार काउंटर बनाए गए हैं, लेकिन टिकट बुक करने जाएं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें.
जेएससीए के मीडिया प्रभारी जय कुमार सिन्हा ने News18 Local को बताया मैच की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. फिलहाल ग्राउंड में पिच को रोलर के द्वारा तैयार किया जा रहा है. ग्राउंड में एंट्री पूरी तरीके से बंद कर दी गई है. सुरक्षा व्यवस्था का खास ख्याल रखा जा रहा हैं. सिन्हा ने बताया ऑनलाइन टिकट 1300 ही उपलब्ध थे जो बिक चुके हैं. लोगों को अब ऑफलाइन टिकट ही लेना होगा.
सिन्हा के मुताबिक टिकट लेने के लिए लोगों को अपने साथ आधार कार्ड लाना होगा. इसके साथ ही हर शख्स सिर्फ दो टिकट ही ले सकता है. स्टेडियम के पश्चिम गेट स्थित टिकट काउंटर सुबह के 9 से दोपहर 1 बजे, फिर दोपहर के 2 से 4.30 बजे तक ही खुलेगा. ऑफलाइन टिकट सिर्फ 26 जनवरी तक खरीदे जा सकते हैं. टिकट की दरें भी तय कर दी गई हैं.
विंग ए
-लोअर टियर 1300
-अपर टियर 1000
विंग बी
-लोअर टियर 1800
-अपर टियर 1400
विंग सी
-लोअर टियर 1300
-अपर टियर 1000
विंग डी
-लोअर टियर 1700
-अपर टियर 1600
अमिताभ चौधरी पैवेलियन की दरें (रुपये में)
-प्रीमियम टेरेस 2,200
-प्रेसिडेंट इन क्लोजर 10,000(हॉस्पिटैलिटी के साथ)
-हॉस्पिटैलिटी बॉक्स 5,500(हॉस्पिटैलिटी के साथ)
-कॉरपोरेट लांज 8,000(हॉस्पिटैलिटी के साथ)
-एमएस धोनी पैवेलियन लग्जरी पेरियर ईस्ट 6,000
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Ranchi news