रांची होकर चलेगी धनबाद-कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल ट्रेन
रिपोर्ट: शिखा श्रेया
रांची. रांची वासियों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि साउथ जाने वाले लोगों को अब अस्थाई तौर पर एक और स्पेशल ट्रेन का तोहफा मिल रहा है. यह ट्रेन 5 फरवरी से मार्च तक ही चलाई जाएगी. लेकिन होली पर यहां आने वाले और पर्व के बाद लौटने वाले यात्रियों को इससे काफी सुविधा मिलेगी. असल में धनबाद-कोयंबटूर सप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 5 फरवरी से रांची होकर चलेगी.
रांची रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने न्यूज 18 लोकल को बताया स्पेशल ट्रेन रांची से होकर चलने से खासकर दक्षिण जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. क्योंकि अब होली का समय आ रहा है, साथी बच्चों की परीक्षा भी इस समय होती है. जिससे यात्रियों की आवाजाही इस समय अधिक रहती है.
रांची हो कर चलेगी धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन
धनबाद-कोयंबटूर सप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन वाया रांची चलेगी. ट्रेन संख्या 03357 कोयंबटूर 5 फरवरी से 26 मार्च तक हर रविवार को धनबाद से प्रस्थान करेगी. ट्रेन धनबाद से सुबह 6:00 बजे रवाना होगी. दिन के 11:05 बजे रांची तथा 11.35 में हटिया पहुंचेगी. जबकि मंगलवार सुबह 4:00 बजे होगा कोयंबटूर पहुंचेगी.
वहीं ट्रेन संख्या 03358 कोयंबटूर-धनबाद 8 फरवरी से 29 मार्च तक हर बुधवार को कोयंबटूर से प्रस्थान करेगी. ट्रेन कोयंबटूर से रात 12:50 बजे रवाना होगी. शाम 5:30 बजे हटिया, 6:00 बजे रांची एवं रात 10:30 बजे धनबाद पहुंचेगी. इस ट्रेन में एसएलआर के दो, सामान्य श्रेणी के चार, स्लीपर क्लास के 12, वातानुकूलित 3 टीयर के 4 कोच समेत कुल 24 कोच होंगे.
छात्रों और होली पर घर आने वालों को मिलेगी राहत
हटिया से साउथ जाने वाले यात्री निशिकांत कहते हैं एक कॉम्पिटिटिव एग्जाम के वजह से मार्च में साउथ जाना है और रिजर्वेशन मिलना इस समय थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इस स्पेशल ट्रेन से हम जैसे कई विद्यार्थियों को राहत मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Holi festival, Indian railway, Jharkhand news, Ranchi news, Train news
डेली डाइट में करें जीरे को शामिल, होंगे 6 हैरान करने वाले फायदे, कई बीमारियां भी रहेंगी दूर
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत