रांची. रांची रेलमंडल से परिचालित होने वाली कुछ ट्रेनों का स्थान परिवर्तन कर दिया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनें अपने परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. साथ ही यात्रियों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए रांची रेल मंडल की ओर से कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा भी दी गई है. इससे संबंधित जानकारी रांची रेल मंडल की ओर से जारी की गई है.
रेल मंत्रालय द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि रांची रेल मण्डल से परिचालित निम्नांकित ट्रेनों का स्थानांतरण सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु पर किया जाएगा. अब ये ट्रेने बेंगलुरु कैंट / यशवंतपुर स्टेशन के स्थान पर सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु से परिचालित होंगी.
1. ट्रेन संख्या 18637 हटिया – बेंगलुरु कैंट साप्ताहिक एक्स्प्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 16/07/2022 से हटिया से प्रस्थान कर बेंगलुरु कैंट के स्थान पर सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु जाएगी.
ट्रेन संख्या 18637 हटिया – सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु एक्स्प्रेस ट्रेन दिनांक 16/07/2022 से प्रत्येक शनिवार हटिया से प्रस्थान करेगी.
ट्रेन का कृष्णराजपुरम आगमन 02:23 बजे एवं प्रस्थान 02:25 बजे और सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु आगमन 03:15 बजे होगा। ट्रेन की समय सारणी एवं ठहराव अन्य स्टेशनों पर पूर्ववत रहेगी.
2. ट्रेन संख्या 18638 बेंगलुरु कैंट – हटिया साप्ताहिक एक्स्प्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 19/07/2022 से बेंगलुरु कैंट के स्थान पर सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु से प्रस्थान करेगी.
ट्रेन संख्या 18638 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु – हटिया एक्स्प्रेस ट्रेन दिनांक 19/07/2022 से प्रत्येक मंगलवार, सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु से प्रस्थान करेगी.
ट्रेन का सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु से प्रस्थान 00:30 बजे, कृष्णराजपुरम आगमन 00:43 बजे एवं प्रस्थान 00:45 बजे होगा, ट्रेन कि समय सारणी एवं ठहराव अन्य स्टेशनों पर पूर्ववत रहेगी.
3. ट्रेन संख्या 12835 हटिया – यशवंतपुर द्वि-साप्ताहिक एक्स्प्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 19/07/2022 से हटिया से प्रस्थान कर यशवंतपुर के स्थान पर सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु जाएगी.
ट्रेन संख्या 12835 हटिया – सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु द्वि-साप्ताहिक एक्स्प्रेस ट्रेन दिनांक 19/07/2022 से प्रत्येक मंगलवाय एवं रविवार, हटिया से प्रस्थान करेगी.
ट्रेन का सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु आगमन 03:15 बजे होगा तथा ट्रेन कि समय सारणी एवं ठहराव अन्य स्टेशनों पर पूर्ववत रहेगी.
4. ट्रेन संख्या 12836 यशवंतपुर – हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्स्प्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 21/07/2022 से यशवंतपुर के स्थान पर सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु से प्रस्थान करेगी.
ट्रेन संख्या 12836 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु – हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्स्प्रेस ट्रेन दिनांक 21/07/2022 से प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार, सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु से प्रस्थान करेगी.
ट्रेन का सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु से प्रस्थान 08:50 बजे, कृष्णराजपुरम आगमन 09:04 बजे एवं प्रस्थान 09:05 बजे होगा, ट्रेन कि समय सारणी एवं ठहराव अन्य स्टेशनों पर पूर्ववत रहेगी.
* एक ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है
दक्षिण रेलवे के सेलम मंडल के अंतर्गत सेलम – मैग्नेसाइट रेल-खंड पर ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक की वजह से ट्रेन संख्या 13352 अल्लापुजा – धनबाद एक्स्प्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 04/07/2022 को अपने निर्धारित समय 06:00 बजे के स्थान पर 03 घंटे विलंब से अर्थात 09:00 बजे अल्लापुजा से प्रस्थान करेगी ।
* ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
खड़गपुर मण्डल के खड़गपुर – टाटानगर रेल खंड के चाकुलिया – कोकपाड़ा – धलभूमगढ़ – घाटशिला स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से ट्रेन संख्या 22892 रांची – हावड़ा इंटरसिटी एक्स्प्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 02/07/2022 एवं यात्रा प्रारम्भ दिनांक 06/07/2022 को अपने निर्धारित मार्ग पुरुलिया – टाटानगर – चाकुलिया – खड़गपुर से ना चलते हुये परिवर्तित मार्ग वाया पुरुलिया – आद्रा – मेदिनीपुर – खड़गपुर होकर चलेगी.
* अतिरिक्त कोच के संयोजन अवधि में विस्तार
यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 08185/08186 हटिया – दुर्ग – हटिया द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में अस्थायी रूप से लगाए गए अतिरिक्त वातानुकूलित फ़र्स्ट क्लास व वातानुकूलित 2-टियर का संयुक्त कोच के संयोजन अवधि मे विस्तार किया गया है.
(1) ट्रेन संख्या 08185 हटिया – दुर्ग द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में दिनांक 05/07/2022 से दिनांक 29/09/2022 तक 01 अतिरिक्त वातानुकूलित फ़र्स्ट क्लास व वातानुकूलित 2-टियर का संयुक्त कोच लगाया जाएगा.
(2) ट्रेन संख्या 08186 दुर्ग – हटिया द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में दिनांक 06/07/2022 से दिनांक 30/09/2022 तक 01 अतिरिक्त वातानुकूलित फ़र्स्ट क्लास व वातानुकूलित 2-टियर का संयुक्त कोच लगाया जाएगा.
* प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा हेतु अतिरिक्त कोच की सुविधा
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को मद्देनजर रखते हुए प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा हेतु ट्रेन संख्या 13351 धनबाद – एल्लेपी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा प्रारम्भ दिनांक 01/07/2022 से यात्रा प्रारम्भ दिनांक 07/07/2022 तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bengaluru City, Indian Railways, Ranchi news