समर स्पेशल ट्रेन
प्रसून
रांची. ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ होती है. ऐसे में लोगों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से पटना और सिकंदराबाद/हैदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन गया-कोडरमा-बोकारो-रांची-बिलासपुर-रायपुर-नागपुर के रास्ते चलाई जाएगी. इससे झारखंड के यात्रियों को भी सुविधा होगी.
गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन: दिनांक 03.04.2023 से 28.06.2023 तक सप्ताह में दो दिन प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को पटना और सिकंदराबाद के बीच गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल का कुल 26 फेरे परिचालन किया जायेगा. यह स्पेशल पटना जंक्शन से 15.00 बजे खुलकर उसी रात 20.20 बजे गोमो, 21.20 बजे बोकारो, 23.25 बजे रांची व 23.50 बजे हटिया स्टेशन पर रूकते हुए तीसरे दिन 03.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.
वापसी में यह स्पेशल 13 फेरे हैदराबाद से तथा 13 फेरे सिकंदराबाद से परिचालित की जायेगी. इसका विवरण निम्नानुसार है.
गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन: वापसी में गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल दिनांक 05.04.2023 से 28.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को हैदराबाद से 22.50 बजे खुलकर तीसरे दिन दोपहर 1.15 बजे हटिया, 1.40 बजे रांची, शाम 4.03 बजे बोकारो व 4.55 बजे गोमो रूकते हुए शुक्रवार को 11.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन: इसी तरह गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल दिनांक 07.04.2023 से 30.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को सिकंदराबाद से 21.00 बजे खुलकर दूसरी रात 23.15 बजे हटिया, 23.40 बजे रांची, 2.03 बजे बोकारो व अहले सुबह 2.55 बजे गोमो रूकते हुए रविवार को 09.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
.
Tags: Indian Railways, Jharkhand news, Ranchi news, Special Train