रांची. राज्यसभा चुनाव के लिए जदयू ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने आरसीपी सिंह का पत्ता काटते हुए झारखंड के खीरू महतो को उम्मीदवार बनाया है. हालांकि ये ऐलान अब से थोड़ी देर पहले हुई है. लेकिन इसकी पटकथा 6 दिन पहले ही लिख दी गई थी. 23 मई को खीरू महतो पटना गये थे. जहां पर उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और झारखंड जेडीयू के नए प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार से मुलाकात की थी. इसी मुलाकात में उन्हें उम्मीदवार बनाये जाने का संकेत दे दिया गया था. हालांकि खीरू महतो ने इसकी भनक किसी को लगने नहीं दी. लेकिन पटना से रांची लौटने के बाद वे काफी उत्साहित नजर आए थे.
पटना से रांची लौटने के बाद खीरू महतो रांची स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी और पार्टी को मजबूत करने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की थी. साथ ही पार्टी की आगे की रणनीति की रूपरेखा कार्यकर्ताओं के सामने रखी. इसके अलावा पार्टी के नए प्रदेश प्रभारी बने बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों को कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया था.
गौरतलब है कि झारखंड में पिछले दिनों जेडीयू के कई वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल हुए थे, जिसको लेकर कई तरह की सियासी चर्चा भी हो रही थी. इन सबके बीच खीरू महतो का पटना दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा था. बता दें कि खीरू महतो जेडीयू झारखंड के अध्यक्ष हैं. साथ ही मांडू सीट से विधायक भी रहे हैं. इन्होंने 2005 में जेडीयू के टिकट पर मांडू सीट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. सितंबर 2021 में खीरू महतो पर भरोसा जताते हुए नीतीश कुमार ने झारखंड प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Nitish Kumar, JDU news, Jharkhand news, Rajya Sabha Elections