रांची. 12 मई से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर का मूल्यांकन का काम शुरू हो जाएगा. यह फैसला बुधवार को हुई झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की बैठक में किया गया. इस मीटिंग में JAC के अध्यक्ष, जिला शिक्षा पदाधिकारी और राज्य के सभी केंद्रों के प्रभारी मौजूद रहे.
बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक व इंटर की बोर्ड परीक्षा के पेपर के मूल्यांकन को लेकर बुधवार को मीटिंग की. मीटिंग के दौरान केंद्र प्रभारियों को कॉपी चेकिंग से सम्बन्धित दिशा निर्देश दिए गए. उम्मीद जताई जा रही है कि 30 जून से पहले 10वीं और 12वीं के बोर्ड की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दी जाएगी.
बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल के 10वीं और 12वीं बोर्ड के एग्जाम हो गए हैं. स्टूडेंट अपने रिजल्ट का वेट कर रहे हैं. यह रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जारी की जाएगी. इस परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी जैक की वेबसाइट पर अपना परिणाम और स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं.
बता दें कि जैक की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 6.8 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इस बार बोर्ड ने परीक्षा के लिए 1936 परीक्षा केंद्र बनाए थे. कोरोना महामारी की वजह से केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई थी. आज हुई बैठक के बाद बोर्ड ने उम्मीद जताई है कि JAC कक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट 30 जून से पहले आ जाएगा. बता दें कि झारखंड बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षाएं सीआईएससीई और सीबीएसई परीक्षाओं की तरह ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 10th Board result, JAC, Jharkhand news