विदेश यात्रा से लौटे सीएम रघुवर दास
उद्योग के कई क्षेत्रों में झारखंड में जापान व चेक गणराज्य की कंपनियां निवेश के लिए आतुर हैं. जल्द ही इन देशों की कंपनियां झारखंड का रुख करनेवाली हैं. सात दिनों के दौरे से लौटने के बाद सीएम रघुवर दास ने संभावना जताते हुए कहा कि हमारा मानव संसाधन व जापान की तकनीक प्रदेश के विकास को और गति देगी.
वैसे तो भारत व जापान के रिश्ते पहले से ही काफी मजबूत रहे हैं. पर हाल के दिनों मे पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में ये रिश्ते और प्रगाढ़ हुए हैं. यही वजह है कि ग्लोबल इंवेस्टमेंट पार्टनरशिप के तहत जापान अगले पांच वर्षों में केवल भारत में 35 मिलियन यूएस डॉलर निवेश करेगा. झारखंड की कोशिश है कि वह अधिक से अधिक निवेश अपने प्रदेश में लेकर आए और ये वाजिब भी होगा क्योंकि झारखंड प्रदेश खनिज के मामले में समृद्ध है.
सीएम ने कहा रोड शो बहुत सफल रहा. जापान और चेक गणराज्य की जिन क्षेत्रों में निवेश की रुचि है -
* आईएसई कंपनी मुर्गी व अंडा के उत्पादन के क्षेत्र में निवेश करना चाहती है.
* एनईसी कंपनी आईटी के क्षेत्र में निवेश करना चाहती है.
* नर्सिंग के क्षेत्र में भी कई कंपनियां निवेश करना चाहती हैं.
* पीपीपी मोड़ पर सड़क, ट्रांसपोर्टेशन, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम होगा.
* आधारभूत संरचना के लिए जापानी संस्था जायका से सस्ते दर पर लोन लेने की सहमति बनी है.
* चेक गणराज्य से एचईसी के आधुनिकीकरण पर एमओयू हुआ है.
सीएम ने कहा कि मुर्गी व चारा उत्पादन करनेवाली ये विश्व की सबसे बड़ी कंपनी है. इसके आने से हम विश्व में अंडा का सप्लाई कर पाएंगे. इससे हमारे सखी मंडलों को रोजगार मिलेगा. वहीं एचईसी के उद्धार से युवाओं को रोजगार मिलेगा साथ ही उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|