होम /न्यूज /झारखंड /JEE Mains Result 2023: रांची DPS के 12 छात्रों को 99 परसेंटाइल से ज्यादा, अब एडवांस के लिए कमर कस रहे बच्चे

JEE Mains Result 2023: रांची DPS के 12 छात्रों को 99 परसेंटाइल से ज्यादा, अब एडवांस के लिए कमर कस रहे बच्चे

99.95 परसेंटाइल के साथ प्रतीक रतन ने रांची में बाजी मारी.

99.95 परसेंटाइल के साथ प्रतीक रतन ने रांची में बाजी मारी.

Ranchi News : झारखंड का नाम लोहदरगा के स्टूडेंट ने देश भर में रोशन किया, तो रांची के एक स्कूल के 200 छात्रों ने जेईई एग ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट – शिखा श्रेया

    रांची. डीपीएस स्कूल के विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स 2023(सेशन वन) के रिजल्ट में सफलता के झंडे गाड़े हैं. यहां से कुल 400 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से करीब 200 ने जेईई मेन्स में बेहतरीन अंक हासिल किए हैं. 12 स्टूडेंट ऐसे रहे, जिन्होंने 99.01 से अधिक अंक लेकर स्कूल और शहर का नाम रोशन किया. इनमें भी अगर टॉपर की बात करें तो 99.95 परसेंटाइल के साथ प्रतीक रतन शहर में हाईएस्ट स्कोरर रहे. इन सभी छात्रों को स्कूल, रिश्तेदार और अन्य से बधाई मिलने का दौर जारी है.

    स्कूल के प्राचार्य राम सिंह ने News18 Local को बताया बच्चों ने काफी उम्दा परफॉर्मेंस दिया. इसके लिए स्टूडेंट्स के साथ ही उनके टीचरों और अभिभावकों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह बस शुरुआत है इस सफलता से अहंकार नहीं, बल्कि जेईई एडवांस के लिए और कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. मेन्स से एडवांस कहीं अधिक कठिन होता है. स्टूडेंट इसी को अपनी आखिरी मंजिल ना मान लें.

    ये हैं 99 परसेंटाइल से अधिक स्कोर वाले स्टूडेंट

    डीपीएस स्कूल के जिन स्टूडेंट्स ने 99 से अधिक परसेंटाइल हासिल किए हैं, उनमें टॉपर प्रतीक रतन के अलावा किसलय, निशांत रंजन, अपूर्व ओजस्वी, आर्यन कुमार सिंह, एलेक्स सिंह, धृति वर्णवाल, अक्षित अभिनव कुजुर, रिशु राज, अस्तित्व सिंह, सात्विक पाठक, जय कुमार शामिल हैं.

    डीपीएस स्कूल के मीडिया प्रभारी आशुतोष ने बताया 12 छात्रों ने 99 या उससे अधिक परसेंटाइल प्राप्त किया है तो वहीं 39 छात्रों ने 95 से अधिक परसेंटाइल व 60 विद्यार्थियों ने 90 और उससे अधिक परसेंटाइल स्कोर किया है. उनके मुताबिक पिछले साल की तुलना में यह काफी बेहतरीन प्रदर्शन है. इधर, पूरे झारखंड की बात की जाए तो लोहदरगा के आयुष ने 99.99 परसेंटाइल लाकर सबको हैरान भी किया व पूरे भारत में झारखंड का मान भी बढ़ाया.

    Tags: Jee main result, Ranchi news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें