रांची. इन दिनों झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार को दोपहर बाद 12:20 बजे शुरू हुए. कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने झारखंड लोकसेवा आयोग (JPSC) की ओर से आयोजित सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में कथित धांधली का मुद्दा उठाया. विपक्षी सदस्यों ने इस मसले पर सरकार से जवाब मांगा. इसको लेकर सदन में बहस शुरू हो गई. हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को सोमवार (20 दिसंबर) तक के लिए स्थगित कर दिया. बता दें कि जेपीएससी-सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में धांधली का मसला झारखंड हाई कोर्ट भी पहुंच चुका है. विपक्ष इस मसले पर सरकार को घेरने में जुटा है.
विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार को जैसे ही शुरू हुई विपक्षी पार्टी भाजपा (BJP) ने जेपीएससी-सिविल सर्विसेज परीक्षा में धांधली का मुद्दा उठाया. भाजपा विधायक भानुप्रताप शाही ने सबसे पहले यह मुद्दा उठाया. उन्होंने प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करते हुए इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की. साथ ही उन्होंने जेपीएससी के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को भी बर्खास्त करने की मांग की. वहीं, भाकपा माले के विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जेपीएससी से जुड़े मसले पर सरकार को जवाब देना चाहिए. विधानसभा में इस मसले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रारंभिक परीक्षा में गड़बड़ी हुई है और छात्र इसके खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं.
Cold Wave Alert: पूरे झारखंड में शीतलहर चलने के आसार, 4 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Hemant Soren, Jharkhand Assembly Profile, Winter Session