होम /न्यूज /झारखंड /शेर का बच्चा हूं, लंबी छलांग के लिये दो कदम पीछे हटा हूं, जानें विधानसभा में हेमंत सोरेन ने ऐसा क्यों कहा 

शेर का बच्चा हूं, लंबी छलांग के लिये दो कदम पीछे हटा हूं, जानें विधानसभा में हेमंत सोरेन ने ऐसा क्यों कहा 

हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि न काम हो रहा है न काम करने दिया जा रहा है

हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि न काम हो रहा है न काम करने दिया जा रहा है

Hemant Soren Statement: बजट सत्र के अंतिम दिन CM हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार के साथ-साथ बीजेपी नेताओं पर बड़ा हमला बोला. ...अधिक पढ़ें

रांची. बजट सत्र के समापन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर से विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है. हेमंत सोरेन ने 1932 पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि 1932 है और आगे भी रहेगा. पहले तो था ही. उन्होंने ये भी कहा कि नियोजन नीति भी आएगी लेकिन हम हार मानने वाले नहीं हैं. हेमंत सोरेन ने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि शेर का बच्चा हूं, लंबी छलांग के लिये दो कदम पीछे आया हूं. बजट सत्र के अंतिम दिन वेल में कांग्रेस-जेएमएम और बीजेपी विधायकों के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार की योजनाओं को एक – एक कर रखा . हेमंत सोरेन ने हंगामा कर रहे बीजेपी विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि सियार शेर का खाल पहन लें तो शेर नहीं हो जाता .

सोरेन ने कहा कि लोकसभा को भी ये लोग चलने नहीं दे रहे हैं. सदन में टोका-टोकी आम बात है. कई बार सदन में गंभीर बात होती है लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपको राज्य और देश देख रहा है . विपक्ष को आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिये. हेमंत सोरेन ने कहा कि आज ये 1932 की बात कर रहे हैं. यही लोग 1932 के विरोध में थे, जब 100 प्रतिशत स्थानीय को थर्ड-फोर्थ ग्रेड की नौकरी को लेकर नीति बनाते हैं, तो इसका ये कोर्ट में विरोध कराते हैं. कहीं तो इनको अपनी बात पर कायम रहना चाहिये. आज केंद्र ने राज्य सरकारों को भीखमंगा बना कर रख दिया है, किसानों की कमर तोड़ दी है. आज अमृतकाल की बात हो रही है अमृतकाल की वास्तविकता ब्लैक एंड वाइट की तरह है.

बीजेपी पर निशाना साधते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि ये काम नहीं करते, सिर्फ हल्ला करना जानते हैं. इनको माइक नहीं DJ चाहिए. इसके लिये कुर्ता और पायजामा फाड़ते हैं. पहले था ना खाएंगे और ना खाने देंगे, अब है ना काम करेंगे और ना करने देंगे. डबल इंजन की बात करते हैं सिंगल इंजन पर आ गए, आगे कोई इंजन नहीं रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये ठगों की जमात है. इनकी चोरी पकड़ी गई है. हाथी उड़ाने का प्लान किसने बनाया. हरमू नदी को सी पी सिंह ने नाला बना दिया. तपोवन मंदिर को लेकर कभी किसी ने संकल्प नहीं लिया पर हमने किया. सोरेन ने कहा कि इनकी नजर झारखंड की गरीब जनता पर नहीं है.

पिछली सरकार में 11 लाख राशन कार्ड डिलीट किये गए थे  वर्तमान सरकार में 20 लाख नया राशन कार्ड बनाये गए हैं. केंद्र सरकर ने सहयोग नहीं किया इस लिये बाजार से अनाज खरीद कर बांट रहे हैं. पहले मात्र साढ़े 6 लाख को पेंशन मिलता था लेकिन आज 20 लाख 65 हजार को पेंशन मिल रहा है. सोरेन ने कहा कि सुखाड़ में केंद्र सरकार पैसा देगी या नहीं, पता नहीं पर राज्य सरकार ने 3500 सौ रुपया किसानों को देने का काम किया है. छात्रवृति में दो से तीन गुना बढ़ोत्तरी की गई है. 80 उत्कृष्ट विद्यालय इसी साल से शुरू होंगे. आज विदेश में बढ़ने के लिये 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप दिया जा रहा है .

Tags: CM Hemant Soren, Jharkhand news, Ranchi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें