होम /न्यूज /झारखंड /Ranchi News: CM हेमंत सोरेन भी हैं इस महिला की पेंटिंग के मुरीद, बेटियों ने दी ताकत तो शौक बना बिजनेस

Ranchi News: CM हेमंत सोरेन भी हैं इस महिला की पेंटिंग के मुरीद, बेटियों ने दी ताकत तो शौक बना बिजनेस

X
अपने

अपने पेंटिंग के साथ रजनी सेन

झारखंड की राजधानी रांची की रहने वाली रजनी सेन ने अपने बचपन के पेंटिंग बनाने के शौक का व्यवसाय का रूप दे दिया. वहीं, वह ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – शिखा श्रेया

रांची. बचपन में अक्सर बच्चों को पेंटिंग व कलाकारी का शौक अधिक रहता है, लेकिन बड़े होकर जिम्मेदारी के तले यह कहां गुम हो जाता है, पता भी नहीं चलता. अपने शौक को जिंदा रखना और उसे अपना पैशन बनाना, वह भी 50 साल की उम्र में एक बड़ी बात हो जाती है. झारखंड की राजधानी रांची की रहने वाली रजनी सेन ने भी कुछ ऐसा ही किया. बचपन के पेंटिंग बनाने के शौक को उन्होंने व्यवसाय का रूप दे दिया.

रजनी सेन ने News18 Local से कहा कि हमारे घर में पेंटिंग का हमेशा से माहौल रहा है. अपने भाई को मैंने पेंटिंग बनाते हुए देखा था, तब मेरा भी मन करता था कि पेंटिंग बनाऊं. बचपन से ही पेंटिंग करते आ रही हूं, लेकिन शादी के बाद जिम्मेदारी अधिक थी, इसलिए यह शौक पीछे छूट गया. बच्चों के कहने पर एक बार फिर से मैंने अपने शौक को जिंदा किया. आज झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन तक से तारीफ पा चुकी हूं.

5000 से अधिक पेंटिंग बना डाली
रजनी बताती हैं कि मैंने 5000 से अधिक पेंटिंग बनाई हैं. पेंटिंग के साथ-साथ स्केच भी करती हूं जिसके तहत लोगों की तस्वीर हू बहू उतारती हूं. मैंने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन की स्केच बनाई थी. इसको मैंने सीएम हेमंत सोरेन को तौहफे के रूप में दिय था.उन्होंने मेरी कला की जमकर सराहना भी की थी.

रजनी ने कहा कि मेरी सबसे बड़ी सफलता तब थी जब मेरे पेंटिंग को रांची म्यूजियम में स्थान मिला. म्यूजियम में 5 पेंटिंग मेरी लगी हैं, जिसमें मैंने झारखंड की जनजातियां के प्राकृतिक प्रेम को बखूबी सोहराई पेंटिंग के जरिए दर्शाया था. हालांकि मैंने कभी कोई भी प्रोफेशनल प्रशिक्षण पेंटिंग की नहीं ली. जो भी सीखा घर पर व खासकर यूट्यूब पर सीखा.

लॉकडाउन में शुरू किया था पेंटिंग बनाना
रजनी बताती हैं कि लॉकडाउन के खाली समय में एक बार फिर से पेंटिंग बनाना शुरू किया. तब फैशन डिजाइनिंग करके पुणे में जॉब कर रहीं मेरी दो बेटियों ने पेंटिंग की जमकर सराहना की थी. साथ इसे अपना व्यवसाय बनाने का सुझाव दिया था. मेरी दोनों बेटियां भी बेहद खूबसूरत पेंटिंग बनाती हैं. इस काम को आगे ले जाने में मेरे पति का भी भरपूर आर्थिक व मानसिक सहयोग रहा है.

रजनी ने बताया कि एक स्केच बनाने में 3000 से लेकर 25000 रुपये तक खर्च आते हैं. लोग अधिकतर अपने मां- पिता का स्केच बनवाना अधिक पसंद करते हैं. वही, पेंटिंग हमारे पास 500 रुपये से लेकर एक लाख तक में उपलब्ध है. अगर आप भी रजनी के हाथों स्केच या पेंटिंग बनवाना चाहते हैं तो आप इस ईमेल आईडी rajni.sen321@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: CM Hemant Soren, Jharkhand news, Ranchi news, Shibu soren

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें