रांची. झारखंड में अब ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. आलम यह है कि प्रदेश के कई जिलों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा चुका है. इससे कंपकंपी वाली सर्दी भी बढ़ गई है. प्रदेश की राजधानी रांची समेत अन्य जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने कुछ दिनों पहले ही झारखंड में ठंड का प्रकोप बढ़ने की संभावना जताई थी. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दिनों में कोहरे का प्रकोप भी बढ़ेगा. इससे सड़क, रेल के साथ ही हवाई यातायात पर भी प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना है. बता दें कि सर्दियों के मौसम में ट्रेनों के रद्द होने के साथ ही फ्लाइट को भी कैंसिल करने की नौबत आ जाती है.
जानकारी के अनुसार, हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पूरे उत्तर और पूर्वी भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. तापमान में भी 3 डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. उत्तर दिशा से आ रही ठंडी हवाओं का झारखंड में प्रवेश होने के चलते हाड़ कंपाने वाली ठंड के शुरू होने की संभावना बढ़ गई है. इसके असर के कारण रांची समेत प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के तापमान में गिरावट आई है. रांची के साथ ही रामगढ़, बोकारो, डाल्टनगंज, गोड्डा आदि जिलों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है.
नशे के खिलाफ जंग: गिरिडीह में 1 क्विंटल गांजा बरामद, बाजार में करोड़ों रुपये है कीमत
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IMD forecast, Jharkhand weather News