Jharkhand Corona Update: 15 जिलों में मिले 147 नये केस, 1300 के पास पहुंंची कुल संख्या

यूपी में 1455 प्रवासी मजदूरो में संक्रमण पाया गया है. (सांकेतिक तस्वीर)
आंकड़े बताते हैं कि झारखण्ड में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) बढ़ने की सबसे बड़ी वजह दूसरे राज्यों से प्रवासियों (Migrant Laborers) की घर वापसी है. अबतक 921 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं
- News18 Jharkhand
- Last Updated: June 8, 2020, 11:28 PM IST
रांची. झारखंड में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज (Corona Patients) मिलने का रिकॉर्ड सोमवार को टूट गया. 8 जून को प्रदेश के 15 जिलों से कुल 147 कोरोना पॉजिटिव मिले. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने की है. इसी के साथ सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1290 हो गई है. सोमवार को 29 संक्रमित ठीक भी हुए. इसी के साथ प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 519 हो गई है. वहीं फिलहाल 764 एक्टिव केस (Active Cases) हैं, जिनका अलग-अलग जिलों के कोविड सेंटर में इलाज चल रहा है. सूबे में अभी तक सात कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो चुकी है.
इन जिलों में मिले मरीज
सोमवार को 15 जिलों से 147 कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई है. इनमें सिमडेगा में 46, रामगढ़ में 02, पाकुड़ में 12, लोहरदगा में 03, लातेहार में 06, खूंटी में 03, जामताड़ा 09, गढ़वा में 05, हजारीबाग में 03, गुमला में 15, गिरिडीह में 01, पूर्वी सिंहभूम 01, धनबाद में 19, देवघर में 04, चतरा में 17 मरीज पाये गये हैं.
प्रदेश में अबतक 921 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाये गयेआंकड़े बताते हैं कि झारखण्ड में कोरोना संक्रमण बढ़ने की सबसे बड़ी वजह दूसरे राज्यों से प्रवासियों की घर वापसी है. 04 मई से राज्य में प्रवासियों में कोरोना पॉजिटिव मिलने का जो सिलसिला शुरू हुआ है, वह अबतक बढ़कर 921 पर पहुंच चुका है, जो कुल संक्रमण का 75 प्रतिशत से ज्यादा है.
चतरा में एक साथ मिले 17 केस
चतरा में एक दिन में कुल 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. ये सभी मयूरहंड प्रखंड, कान्हाचट्टी, टंडवा, सिमरिया, ईटखोरी के रहने वाले हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल चतरा में भर्ती कराया गया है. डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की. उधर, लातेहार में मिले 6 नये के साथ जिले एक्टिव केस की संख्या 22 हो गई है. धनबाद में 6 नये मरीज के साथ कुल मरीजों की संख्या 114 हो गई है. हालांकि एक्टिव केस मात्र 44 ही है, जबकि 66 मरीज ठीक हो चुके हैं. देवघर में पाये गये पांचों कोरोना पॉजिटिव मधुपुर के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड में तुगलकी फैसला मजदूरों से कहा-काम करने बाहर जाना है तो पहले लो मंजूरी
इन जिलों में मिले मरीज
सोमवार को 15 जिलों से 147 कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई है. इनमें सिमडेगा में 46, रामगढ़ में 02, पाकुड़ में 12, लोहरदगा में 03, लातेहार में 06, खूंटी में 03, जामताड़ा 09, गढ़वा में 05, हजारीबाग में 03, गुमला में 15, गिरिडीह में 01, पूर्वी सिंहभूम 01, धनबाद में 19, देवघर में 04, चतरा में 17 मरीज पाये गये हैं.
प्रदेश में अबतक 921 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाये गयेआंकड़े बताते हैं कि झारखण्ड में कोरोना संक्रमण बढ़ने की सबसे बड़ी वजह दूसरे राज्यों से प्रवासियों की घर वापसी है. 04 मई से राज्य में प्रवासियों में कोरोना पॉजिटिव मिलने का जो सिलसिला शुरू हुआ है, वह अबतक बढ़कर 921 पर पहुंच चुका है, जो कुल संक्रमण का 75 प्रतिशत से ज्यादा है.
चतरा में एक साथ मिले 17 केस
चतरा में एक दिन में कुल 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. ये सभी मयूरहंड प्रखंड, कान्हाचट्टी, टंडवा, सिमरिया, ईटखोरी के रहने वाले हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल चतरा में भर्ती कराया गया है. डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की. उधर, लातेहार में मिले 6 नये के साथ जिले एक्टिव केस की संख्या 22 हो गई है. धनबाद में 6 नये मरीज के साथ कुल मरीजों की संख्या 114 हो गई है. हालांकि एक्टिव केस मात्र 44 ही है, जबकि 66 मरीज ठीक हो चुके हैं. देवघर में पाये गये पांचों कोरोना पॉजिटिव मधुपुर के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड में तुगलकी फैसला मजदूरों से कहा-काम करने बाहर जाना है तो पहले लो मंजूरी