रांची के अलग- अलग इलाकों से एक ही दिन में 59 नए संक्रमित मिले हैं. (कॉन्सेप्ट इमेज)
रांची. झारखण्ड (Jharkhand) में मंगलवार को कोरोना के 247 नए मामले सामने आए. इससे पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया. वहीं, एक दिन पहले सोमवार को 204 नए लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए थे, जिसका रिकॉर्ड भी टूट गया. अब झारखंड में कुल कोरोना संक्रमति मरीजों की संख्या बढ़कर 4225 हो गई. वहीं, मंगलवार को 77 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. इस तरह राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1761 हो गई है. राज्य में कुल मिलाकर 2428 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक, रांची में सबसे ज्यादा 59 केस मिले हैं. इसके बाद कोकर के एक ही परिवार के 7 सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं. लातेहार में बड़ी संख्या में CRPF जवान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. अब कहा जा रहा है कि राज्य में मानो कोरोना विस्फोट हुआ है. रांची के अलग-अलग इलाकों से एक ही दिन में 59 नए संक्रमित मिले तो लातेहार में 33 कोरोना के नए संक्रमितों में से ज्यादातर CRPF के जवान हैं.
आइए नजर डाले 14 जुलाई को मिले कोरोना पॉजिटिव के जिलावार आंकड़े पर
बोकारो - 05
चतरा - 10
देवघर - 03
दुमका - 04
धनबाद - 11
पूर्वी सिंहभूम - 19
गढ़वा - 05
गिरिडीह -21
गोड्डा - 06
हजारीबाग - 04
जामताड़ा -02
खूंटी - 01
कोडरमा - 26
लातेहार -33
पाकुड़ -11
पलामू - 03
रामगढ़ - 06
रांची - 59
साहेबगंज - 06
सरायकेला - 03
सिमडेगा - 02
पश्चिमी सिंहभूम - 02
राज्य में अभी 24550 लोग कोरोना संदिग्ध
जानकारी के मुताबिक, राज्य में अभी 24550 लोग कोरोना संदिग्ध हैं. सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर में अभी 274572 संदिग्ध हैं. झारखण्ड में कोरोना की रफ्तार देश की रफ्तार से भी तेज है. झारखण्ड में 7 डेज ग्रोथ रेट 4.74% है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह रेट 3.36% है. झारखण्ड में 14.98 दिन का डबलिंग रेट है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर है 20.99 दिन में है. झारखण्ड का रिकवरी रेट भी राष्ट्रीय औसत से कम है. देश मे 63.02 % रिकवरी रेट है तो झारखण्ड में 57.44 % है .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona patients, Corona Virus, Jharkhand news, Ranchi news