रिपोर्ट- शिखा श्रेया
रांची. घरों में पेड़ पौधे किसे पसंद नहीं, लेकिन कई बार घर के आंगन में कुछ खाली जमीन होने के बावजूद भी मिट्टी की जानकारी का अभाव या मौसम की जानकारी ना होने के कारण लोग अपने खाली जमीन को गार्डन के रूप में विकसित नहीं कर पाते. लेकिन लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर क्योंकि मुख्यमंत्री जन वन योजना के तहत अगर आपके घर के आंगन में थोड़ी भी खाली जगह है, तो सरकार आपको अच्छी खासी रकम देगी पेड़ पौधे लगाने के लिए.
वन अधिकारी प्रदीप कुमार ने News18 Local से खास बातचीत करते हुए कहा कि जिन लोगों के पास घर के आगे या पीछे 50 डिसमिल से अधिक जमीन है, तो वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसके तहत सरकार खुद आपके घर आकर पौधे लगाकर जाएंगे. इतना ही नहीं बल्कि देखरेख करने की जिम्मेदारी भी सरकार की होगी.
हर साल 75% राशि सरकार देगी
प्रदीप बताते हैं इस योजना के तहत लाभुकों को जितना जमीन है उसके अनुरूप पौधे देगी, साथ ही मिट्टी की जांच भी की जायेगी, ताकि उसी के अनुरूप पौधे दिए जाए. पौधे की 75% लागत सरकार देगी, यह राशि हर साल दी जाएगी जब तक योजना चल रही है. इस योजना के तहत झारखंड में होने वाले पेड़ पौधे जैसे अमरूद आम, पपीता, लीची, बेर, कटहल, नींबू दिए जाएंगे ताकि आगे चलकर लाभुक इनको बेचकर अच्छा खासा मुनाफा भी कमा सकें.
प्रदीप बताते हैं,सरकार 5 सालों तक इन पौधों की देखरेख करेगी. साथ ही खाद से लेकर पौधे पर लगने वाले कीटनाशक तक सरकार मुहैया करायेगी. 5 साल के बाद इसकी पूरी जिम्मेदारी लभुक की होगी. फिलहाल इस योजना का लाभ झारखंड के 10,000 से अधिक लोगों ने ले लिया है.
आवेदन करते समय इन चीजों का रखें ख्याल
प्रदीप कुमार ने बताया कि अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपके पास आपके जमीन के कागजात व खाली जमीन 50 डिसमिल या 50 डिसमिल से अधिक होने चाहिए. साथ ही आधार,पैन कार्ड जरूर होने चाहिए. आवेदन करने के लिए आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म डोरंडा स्थित वन विभाग से लेने होंगे. इस योजना के तहत हम हरियाली को बढ़ावा दे रहे हैं अपनी छोटी-छोटी जमीन में भी लोग पेड़ पौधे लगाएंगे तो घर के साथ-साथ वातावरण को भी फायदा होगा.
अगर आप इस योजना के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं रांची के डोरंडा स्थित विवेकानंद चौक समीप वन विभाग आकर जानकारी ले सकते हैं या फिर सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट www.jharkhand.gov.com पर विजिट कर सकते हैं. या फिर आप इस पते पर ईमेल भी कर सकते हैं. www.dfo.publicity@gov.in
.
Tags: Jharkhand Government, Jharkhand news, New oxygen plant, Oxygen Plant, Ranchi news
नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी निवेदिता बनीं दुल्हन, आशीर्वाद देने पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद नीरज सिंह भाटी
Best Time To Measure Weight: दिन में इस वक्त नापें अपना वजन, परफेक्ट नंबर लगेगा पता, वेट लॉस में मिलेगी मदद
आज सुपरहिट होतीं तारा सुतारिया, अगर न की होतीं इतनी बड़ी गलती, 1 भूल से चल पड़ी कियारा आडवाणी की गाड़ी