Jharkhand Panchayat Election: झारखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया हो रही है
रांची. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. प्रत्याशी अपने खेमे में जीत की दावेदारी कर रहे हैं. झारखंड में पंचायत चुनाव का मतदान चार चरणों में किया जाना है. दूसरे चरण मतदान के लिए प्रत्याशी नामांकन कर रहे हैं और आज नामांकन का अंतिम दिन है लेकिन इसी बीच कई ऐसे चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं जिसको सुनकर प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने के सपने पर ही पानी फिरता नजर आ रहा है.
रांची में पंचायत चुनाव से पहले पूर्व मुखिया, पूर्व उप मुखिया सहित कई का मतदान सूची से नाम विलोपित कर दिया गया है. इससे वो चुनाव लड़ने से वंचित रह जाएंगे. इसको लेकर पूर्व में मुखिया रह चुके या फिर उप मुखिया रह चुके ऐसे प्रत्याशियों का वोटर लिस्ट से नाम गायब हो गया या दूसरे वार्ड में नाम शामिल होने से चुनाव लड़ने से वंचित हो रहे हैं. जिसके बाद प्रत्याशियों द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों पर जानबूझकर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी से जांच कर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है.
दूसरे चरण में 16 जिलों में चुनाव होना है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने इससे संबंधित सूचना 20 अप्रैल को जारी किया है. झारखंड में दूसरे चरण में रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, पलामू, लातेहार, चतरा, कोडरमा, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो, प सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, गोड्डा और पाकुड़ में वोट डाले जायेंगे. रांची के कांके, नगड़ी, इटकी, बेड़ो व लापुंग प्रखंड में चुनाव होगा. इन पांच प्रखंडों में नौ जिला परिषद, 102 पंचायत समिति सदस्य, 82 मुखिया व 1013 वार्ड मेंबर का चुनाव होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Jharkhand Panchayat Elections
1 फेक MMS और बर्बाद हो गया पूरा करिअर, अब कोई नहीं दे रहा काम, मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस का छलका दर्द
कपिल देव की रिश्तेदार को खूंखार विलेन ने लगाया गले, डर से कांप गईं, क्रिकेटर ने समझी मौके की नजाकत और फिर..
मशहूर एक्ट्रेस ने शेयर की Good News, अल्लू अर्जुन ने मुझे अनब्लॉक कर दिया, मेरे 'बर्बाद' करियर...