रिपोर्ट- जावेद खान
रामगढ़. झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव रामगढ़ जिले के नेमरा में जमकर वोटिंग हुई. यहां पर महिला मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखा गया. मुख्यमंत्री की चचेरी बहन रेखा सोरेन इस बार जिला परिषद पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं.
पीठासीन पदाधिकारी किशोरी प्रसाद ने बताया कि दिन के एक बजे तक 81 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का उपयोग कर लिया. इनमें महिलाओं की संख्या अधिक है. गांव की सुनीता देवी ने बताया कि गांव की ईमानदार सरकार के लिए वोट दे रहे हैं. लेकिन मेरे टोले में अभी भी सड़क का अभाव है.
नेमरा निवासी अर्जुन महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री के पैतृक गांव होने के बावजूद यहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. हमलोग विकास करने वाले उम्मीदवार को वोट दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चचेरी बहन रेखा सोरेन जिला परिषद पद के लिए गोला पूर्वी से चुनाव लड़ रही हैं. लिहाजा इस बार मुख्यमंत्री के परिवार की प्रतिष्ठा चुनाव में दांव पर लगी हुई है. मुख्यमंत्री की बहन के चुनाव लड़ने के कारण यह सीट पूरे जिले में सबसे हॉट सीट बन गयी है. पूरे जिले की नजर इस सीट पर लगी हुई है. लोगों को 17 मई का इंतजार है. उसी दिन मतगणना के बाद पता चलेगा कि किसके सर पर जीत का ताज सजेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Hemant Soren, Jharkhand Panchayat Elections, Ramgarh news