Jharkhand Panchayat Election Results: झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गयी है. पहले चरण का चुनाव 14 मई को हुआ था, जिसके लिए राज्य भर के अलग-अलग मतगणना केन्द्रों पर वोटों की गिनती जारी है.
रांची. झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गयी है. पहले चरण का चुनाव 14 मई को हुआ था, जिसके लिए राज्य भर के अलग मतगणना केन्द्रों पर वोटों की गिनती जारी है. अब अलग-अलग जिलों से चुनाव परिणाम भी सामने आने लगे हैं. झारखंड पंचायत चुनाव का सबसे पहला रिजल्ट लोहरदगा जिले से सामने आया है, जहां लोहरदगा में पंचायत समिति सदस्य सुनील टोपनो ने जीत दर्ज की है. सुनील टोपनो किस्को प्रखंड के देवदरिया पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के दावेदारी पेश की थी और जिले में पहली जीत दर्ज की.
वहीं राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि पहले चरण में राज्य के 21 जिलों में स्थित अनुमंडल मुख्यालय में काउंटिंग होगी. जहां प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद दो घंटे के बाद ही शुरुआती रूझान आने लगेगा. उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. मतगणना हॉल के अंदर प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि के अलावा दूसरे व्यक्तियों का प्रवेश नहीं हो सकेगा.
बता दें, राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव और मतगणना को लेकर पूरी तैयारी का दावा किया था. हालांकि पहले चरण के दौरान प्रशासनिक स्तर पर कई गड़बड़ियां सामने आईं, जिस वजह से 8 जिलों के 26 बूथों पर पुनर्मतदान कराना पड़ा. बता दें, पहले चरण में 6,231 उम्मीदवार निर्विरोध जीत दर्ज कर चुके हैं. झारखंड में पंचायत चुनाव चार चरणों में होंगे और पहले चरण की मतगणना 17 मई को हो रही है. बाकी तीन चरणों में 19, 24 और 27 मई को मतदान होगा.
अधिक पढ़ें ...
दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सिलठा ए पंचायत से मूर्ति देवी ने मुखिया पद पर सविता देवी को 18 मतों से पराजित कर दिया है. पहाड़पुर पंचायत में मुखिया पद के लिए मालती देवी ने प्रेमलता मुर्मू देवी को हरा दिया है और गंगवारा पंचायत में श्यामलाल बास्की ने मुखिया पद के लिए हुए चुनाव में दुलारी मुर्मू को मात दी है.
सिमडेगा के बोलबा प्रखंड से जिला परिषद प्रत्याशी अनिता सोरेंग विजयी हुई. इन्होंने अपनी निकटम प्रतिद्वंद्वी पुष्पा तिर्की को 429 मतों से पराजित किया.
पाकुड़ में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मदनमोहनपुर पंचायत के मुखिया का पद बबलू किस्कु ने जीत लिया. उन्हें कुल 1530 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी बाबूचांद मुर्मू को 860 वोट.
पंचायत चुनाव के लिए हुए पहले चरण के मतदान में बोकारो के पेटरवार प्रखंड की पतकी पंचायत से मनकी देवी ने मुखिया पद पर विजय हासिल कर लिया है. इसी पेटरवार प्रखंड की तेनुघाट पंचायत से नीलम श्रीवास्तव ने मुखिया पद पर जीत हासिल कर लिया है.
धनबाद जिले के पंचायत चुनाव में तोपचाची प्रखंड अंतर्गत आनेवाले पावापुर पंचायत के लिए संगीता देवी ने मुखिया पद का चुनाव जीत लिया है. वहीं पावापुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी आनन्द महतो भी विजयी घोषित हुए हैं.
पाकुड़ में हुई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जमशेरपुर पंचायत से मुखिया पद का चुनाव देवी मरांडी ने जीत लिया है. उन्हें कुल 1725 वोट मिले जबकि प्रतिद्वंद्वी प्रत्यासी सोनी सोरेन का महज 454.
पाकुड़ के कालिदासपुर पंचायत के क्षेत्र संख्या -2 के लिए पंचायत समिति सदस्य के रूप में सोनी सोरेन ने जीत दर्ज की है, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसंती हेंब्रेम को 51 मतों से पराजित कर दिया है.
सिमडेगा में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पाकरटांड़ प्रखंड के केशालपुर पंचायत से ज्योति प्रकाश कुल्लू ने जीता मुखिया पद का चुनाव.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रामगढ़ स्थित चितरपुर प्रखंड के रजरप्पा प्रोजेक्ट सेवई दक्षिणी पंचायत से किरण कुमारी ने राजकुमारी को पराजित करते हुए मुखिया पद पर जीत हासिल कर लिया है, जबकि यहीं के गोला प्रखंड के हेसापोड़ा पंचायत से मुखिया पद पर गीतांजलि कुमारी तिरकी ने सुकुरमुनि देवी को 1154 वोट से पराजित किया.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पहले चरण के चुनाव की मतगणना में सिसई प्रखंड के पुसो पंचायत में मुखिया पद पर सोमा उराव ने 252 मतों से विजय हासिल की है. सोमा उराव को 1334 मत प्राप्त हुए वहीं रामेश्वर उराव को 1082 मिले.
झारखंड के रामगढ़ के गोला प्रखंड के रकुवा पंचायत से मुखिया पद पर पिंकी देवी जीती हैं. उन्होंने मुखिया पद पर सरिता देवी को पराजित किया है.
पाकुड़ जिले में चुनाव परिणाम सामने आने लगा है.
पंचायत: दादपुर
पद:- पंचायत समिति सदस्य
क्षेत्र संख्या- 01
जीते- पूजा कुमारी
हारे- भादू देवी
विजयी प्रत्याशी को प्राप्त मत- 1475
प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी को प्राप्त मत-1399
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मुखिया पद के लिए रमकंडा के बलिगढ़ पंचायत से विनोद प्रसाद मुखिया निर्वाचित हुए हैं. वहीं चिनियां के डोल पंचायत से पुष्पा देवी को मुखिया के पद पर जीत मिली है, जबकि रंका प्रखण्ड के सिरोईखुर्द पंचायत से करम दयाल सिंह मुखिया बने हैं.
झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण का चुनाव परिणाम धीरे-धीरे सामने आ रहा है. कई जिलों से रुझानों और जीत-हार की खबरें आने लगी हैं. लेकिन, गोड्डा में अब तक एक भी राउंड का रिजल्ट नहीं है. बताया जाता है कि यहां 2 घंटे देर से वोटों की गिनती शुरू हुई.
सिमडेगा में पहले राउंड में जिला परिषद का परिणाम कुछ इस प्रकार है…
बोलबा
अनिता सोरेंगे- 1842
अंजोरम खलखो- 707
पूषा तिर्की- 914
सिमडेगा के पाकरडांड प्रखण्ड के पहले राउंड में जोसिमा खाखा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आइरिन एक्का से करीब 400 मत से आग चल रही हैं. जोसीमा सिमडेगा विधायक की पत्नी हैं.
लोहरदगा पेशरार प्रखंड जिला परिषद सदस्य सीट से उम्मीदवार रूबी कुमारी अपने प्रतिद्वंदी से 1724 वोटों से आगे. पेशरार प्रखंड में जिला परिषद सदस्य पद पर तीन उम्मीदवार खड़े हुए जिसे पहली राउंड में रामजानकी नागेसिया को 430 वोट, रूबी कुमारी को 2235 वोट और सुमन कुमारी को 509 वोट मिले है, चार राउंड अब भी मतगणना बाकी है.
सिमडेगा के पाकरटाड के कैरबेड़ा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी आगे चल रही है. हालांकि यहां रिजल्ट की घोषणा करने में देर की जा रही है. कई मुखिया जीत चुके हैं. लेकिन, अब तक एक की भी आधिकारिक रूप से जीतने की घोषणा नहीं की गयी है.
गोमिया प्रखंड के हुरलुंग पंचायत नंबर दो के पंचायत समिति सदस्य जय नाथ महतो 593 मत मिले हैं और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मिथिलेश कुमार पांडे से जीत हासिल की है. मिथिलेश पांडे को 502 मत मिले हैं.
बोकारो में मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं के प्रवेश के लिए अलग–अलग प्रवेश/निकासी गेट बनाया गया है. गोमिया व पेटरवार प्रखंडों में कुल चार पदों (जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं वार्ड सदस्य पद) के लिए 1702 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. मतपेटी में बंद मतपत्रों की गणना व परिणाम आने के साथ ही इनके किस्मत का फैसला हो जाएग. कुल प्रत्याशियों में वार्ड सदस्य पद के लिए 1031, मुखिया पद के लिए 375, पंचायत सदस्य समिति के लिए 250 एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए 46 प्रत्याशी है. इसमें दोनों प्रखंडों के कुल 284 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, जिसमें 280 वार्ड सदस्य पद के लिए एवं 04 प्रत्याशी पंचायत सदस्य समिति पद शामिल हैं.
रांची. झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गयी है. पहले चरण का चुनाव 14 मई को हुआ था, जिसके लिए राज्य भर के अलग मतगणना केन्द्रों पर वोटों की गिनती जारी है. अब अलग-अलग जिलों से चुनाव परिणाम भी सामने आने लगे हैं. झारखंड पंचायत चुनाव का सबसे पहला रिजल्ट लोहरदगा जिले से सामने आया है, जहां लोहरदगा में पंचायत समिति सदस्य सुनील टोपनो ने जीत दर्ज की है. सुनील टोपनो किस्को प्रखंड के देवदरिया पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के दावेदारी पेश की थी और जिले में पहली जीत दर्ज की.
वहीं राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि पहले चरण में राज्य के 21 जिलों में स्थित अनुमंडल मुख्यालय में काउंटिंग होगी. जहां प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद दो घंटे के बाद ही शुरुआती रूझान आने लगेगा. उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. मतगणना हॉल के अंदर प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि के अलावा दूसरे व्यक्तियों का प्रवेश नहीं हो सकेगा.
बता दें, राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव और मतगणना को लेकर पूरी तैयारी का दावा किया था. हालांकि पहले चरण के दौरान प्रशासनिक स्तर पर कई गड़बड़ियां सामने आईं, जिस वजह से 8 जिलों के 26 बूथों पर पुनर्मतदान कराना पड़ा. बता दें, पहले चरण में 6,231 उम्मीदवार निर्विरोध जीत दर्ज कर चुके हैं. झारखंड में पंचायत चुनाव चार चरणों में होंगे और पहले चरण की मतगणना 17 मई को हो रही है. बाकी तीन चरणों में 19, 24 और 27 मई को मतदान होगा.