रांची. झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण कोडरमा, जामताड़ा व खूंटी को छोड़कर शेष 21 जिलों के 72 प्रखंडों के 1,117 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है. मगर पहले फेज में जिन 16,757 पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं उनमें कई सीटों पर चुनाव से पहले ही कई प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं.
झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण में ऐसे कुल 6,231 उम्मीदवार हैं जिनको पहले चरण के मतदान से पहले ही निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया है. निर्वाचन आयोग के अधिकारी के अनुसार, 14 मई को पहले चरण में अब 9,819 पदों के लिए 30,221 उम्मीदवार ही चुनाव लड़ रहे हैं.
झारखंड पंचायत चुनाव में इस चरण में 6231 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. वहीं 707 सीटें खाली रह गई हैं. पहले चरण के लिए जिन सीटों पर बिना चुनाव के प्रत्याशियों को विजेता घोषित किया गया उनमें से 6,085 पंचायत सदस्य के पद हैं, चार मुखिया के पद, 140 पंचायत समिति के पद और दो जिला परिषद के पद हैं.
6,231 उम्मीदवार निर्विरोध विजेता घोषित
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद के अनुसार, अगर नामांकन वापस होने और खारिज होने के बाद एक की उम्मीदवार बचता है तो उसे निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया जाता है, इसलिए पहले चरण में कुल 6,231 उम्मीदवारों को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया.
तीसरी बार झारखंड में हो रहा पंचायत चुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, इन चार चरणों में 4,345 ग्राम पंचायतों में 53479 वार्ड सदस्य, 4,345 मुखिया, 5,341 पंचायत समिति सदस्य, 536 जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं. राज्य में पहली बार झारखंड गठन के 10 साल बाद वर्ष 2010 में पंचायत चुनाव हुआ था। उसके बाद वर्ष 2015 में पंचायत चुनाव हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |