रांची. झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज प्रदेश के अलग-अलग प्रखंडों में रहो रहा है. दरअसल झारखंड के 19 जिलों के 70 प्रखंडों की कुल 1,047 पंचायतों में मंगलवार को तीसरे चरण के तहत मतदान शुरू हो गया. चुनाव अधिकारियों के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार तीसरे चरण में 22.86 लाख महिलाओं सहित 46.94 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. कुल 27,343 उम्मीदवार मैदान में हैं.
बता दें, झारखंड में पंचायत चुनाव दलगत आधार पर नहीं होते हैं. तीसरे चरण में 15,376 पदों के लिए चुनाव होने हैं जिनमें 12,911 पंचायत सदस्य, 1,047 मुखिया, 1,290 पंचायत समिति के प्रतिनिधि और 128 जिला परिषद सदस्य शामिल हैं. इस चरण में वोटिंग के लिए 12 हजार 912 बूथ बनाए गए हैं। सामान्य बूथों की संख्या 2,087 है, जबकि संवेदनशील बूथों की संख्या 6,021 है. इसके साथ ही 3,804 बूथ अति संवेदनशील की कैटेगरी में रखे गए हैं.
इन पदों पर हुआ निर्विरोध निर्वाचन
इस चरण में कुल 46 लाख 94 हजार 74 मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे, जिसमें 24 लाख 7 हजार 324 पुरुष, 22 लाख 86 हजार 740 महिला और 10 वोटर्स थर्ड जेंडर हैं. तीसरे फेज में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 12 हजार 911 पदों पर चुनाव होना था, इनमें से 5,826 पदों पर निर्विरोध प्रत्याशियों को चुन लिया गया, जबकि 715 पद ऐसे हैं, जिन पर एक भी उम्मीदवार नहीं है. ऐसे में 6,370 पद पर वोटिंग चल रही है. कुल 15 हजार 583 कैंडिडेट्स चुनावी मैदान में हैं.
इसके साथ ही पंचायत समिति सदस्य के लिए 1290 पद पर चुनाव होना था. इनमें से 122 पदों पर निर्विरोध चुनाव हो गया. तीन पदों पर एक भी प्रत्याशी नहीं मिलने से 1,165 पदों पर मतदान चल रहा है. कुल 4,556 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, 128 जिला परिषद सदस्य के पदों पर चुनाव होना था. एक प्रत्याशी निर्विरोध और एक पद खाली होने से 126 पदों पर ही वोटिंग हो रही है. 781 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jharkhand News Live, Jharkhand Panchayat Elections, Ranchi news
सेक्रेड गेम्स की 'कुक्कू' से एक रात हो गई थी गलती! जानें अबॉर्शन को लेकर क्या बोलीं कुब्रा सैत
धाराशिव होगा उस्मानाबाद का नया नाम, 8वीं शताब्दी से जुड़ा है शहर का इतिहास, देखें गुफाओं की ऐतिहासिक PHOTOS
Ek Villain Returns के ट्रेलर लॉन्च में छा गया दिशा पाटनी का स्टाइल, लेकिन चेहरा देख मायूस हो गए फैन