प्रदेश में होने वाली 10 हजार सिपाहियों की बहाली को लेकर नई नियुक्ति नियमावली बनाने या फिर पूर्व की नियमावली मे संशोधन की मांग उठने लगी है. झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन ने सिपाही नियुक्ति नियमावली के उस नियम को बदलने की मांग की है जिसमें यह कहा गया है कि झारखंड के जिलों से ही सातवीं तक पढाई करने वाले को लिया जाएगा.
पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने कहा कि पूर्ववर्ती शिबू सोरेन सरकार के समय यह निर्णय लिया गया था, जिसके कारण झारखंड को सेवा देने वाले वैसे हजारों कर्मियों के बच्चे वंचित रह गए हैं. जिन लोगों की नौकरी के दौरान उनके बच्चों ने संयुक्त बिहार के दूसरे जिलों मे पढ़ाई की थी या फिर बाहर रह कर पढ़ाई की है.
एसोसिएशन ने डीजीपी, गृह सचिव और मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस नियम मे संशोधन कर सभी को मौका दिया जाए. गौरतलब है कि झारखंड पुलिस मे जल्द ही 10 हजार से ज्यादा आरक्षियों की बहाली होने वाली है और बहाली प्रक्रिया को लेकर राज्य पुलिस मुख्यालय मे कवायद शुरू कर दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 30, 2015, 10:09 IST