रिपोर्ट – शिखा श्रेया
रांची. कई बार आर्थिक स्थिति घर का काफी खराब हो जाती है, जिसके बाद कई लोग शिकायत करते हैं या फिर हिम्मत हार जाते हैं. लेकिन ऐसी भी कई महिलाएं हैं जो किसी से शिकायत ना करके हिम्मत जुटा अपने रास्ते खुद बना मंजिल तक पहुंच जाती है. ऐसा ही एक नाम है झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाली पूजा सिंह की. जिन्होंने अपनी मां मंजु जैन के साथ मिलकर कपड़ो का बिजनेस शुरू किया व आज एक सफल व्यवसायिक महिला के रूप में अपनी पहचान बना रही है.
पूजा सिंह ने News18 Local को बताया एक समय था. जब सुबह से शाम तक कपड़े लेकर मेले में बैठा करती थी और बोहनी नहीं होती थी. लेकिन मन में एक जुनून था कि कामयाब तो होना है. जिसके लिए थोड़ी धैर्य एवं मेहनत की जरूरत है.मैंने इन दोनों अपना हथियार बनाया व आज खुद का वुमेंन शोरूम खोला है.
फैमिली बिजनेस हुआ ठप, तो शुरू किया अपना व्यवसाय
पूजा बताती हैं बचपन कोलकाता में बीता. फिर पूरा परिवार रांची आ गया. मेरी शादी भी रांची के किशोरगंज में हुई हैं. ग्रेजुएशन मारवाड़ी कॉलेज से की है. सब कुछ ठीक था. पर कोरोना के वक्त घरेलू बिजनेस पूरी तरह ठप हो गया. जिसके बाद मैंने खुद काम करने की ठानी. महिला परिधान में डिजाइन को लेकर हमेशा से शौक रहा है. मैंने इसी को अपना हथियार बनाया और एक से बढ़कर एक कुर्ती डिजाइन करना शुरू किया.
शुरुआत मैंने खादी मेले से की. मैने खुद का स्टॉल लगाया पर आलम यह था कि दिन के 11:00 से रात 9:00 बजे तक बैठी रहती थी और बोहनी तक नहीं होती थी. इसके बाद भी मैंने कुछ लोगों को और रिश्तेदारों के बीच मुफ्त में अपनी कुर्ती और टॉप बांटना शुरू किया ताकि एक बार ट्राई कर सके. फिर फेरी वाले से भी कांटेक्ट बनाना शुरू किया.इसी तरह धीरे-धीरे करके मुझे कुछ आर्डर मिलने लगे.
पीएम मुद्रा योजना व महिला समिति का लिया सहायता
पूजा बताती है, मुझे कुछ पूंजी की जरूरत थी इसके लिए मैंने पीएम मुद्रा योजना से 2 लाख का लोन लिया, जो मेरे लिए मील का पत्थर साबित हुआ.मारवाड़ी महिला समिति से भी कुछ आर्थिक मदद ली. जिससे मुझे अपना खुद का शोरूम खोलने में काफी मदत मिली.रांची के किशोरगंज में ही मैंने मां तारा वुमेंन शोरूम खोला है.
पूजा बताती है शोरूम के अलावा मेला व एक्सहिबिशन में हमेशा स्टॉल लगाती हूं.इसके अलावा वसंत मेला व ऑनलाइन भी अपने प्रोडक्ट बेचा करती हूं.मेरे पति मेरे काम को बहुत ही सपोर्ट करते हैं.इसके साथ ही मेरे दो बच्चे हैं जो तीसरी क्लास में पढ़ते हैं.मेरी कामयाबी में पूरा परिवार का बेहद सहयोग रहा है. अगर आप भी पूजा के डिजाइनर कपड़े ट्राई करना चाहते हैं तो शोरूम मां तारा गारमेंट्स में विजिट कर सकते हैं. यहां आने के लिए आप गूगल मैप की मदद ले सकते हैं .
https://maps.app.goo.gl/ucNmHnVG5QcMrQvW8
.
Tags: Jharkhand news, Ranchi news