होम /न्यूज /झारखंड /Jharkhand Weather: झारखंड में अगले एक हफ्ते तक नहीं मिलेगी लू से राहत, इन जिलों के लिए बारिश और वज्रपात का अलर्ट

Jharkhand Weather: झारखंड में अगले एक हफ्ते तक नहीं मिलेगी लू से राहत, इन जिलों के लिए बारिश और वज्रपात का अलर्ट

Jharkhand Weather Alert: झारखंड के अधिकतर इलाकों में इस समय पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला गया है,आने वाले 7 दिनों ...अधिक पढ़ें

रांची. झारखंड में अप्रैल महीने के तीसरे हफ्ते में गर्मी ने अपना भीषण रूप दिखाना शुरू कर दिया है. उत्तरी भारत के अन्य प्रदेशों की तरह झारखंड के अधिकतर इलाकों में इस समय पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते तक तेज गर्मी ही रहेगी. आने वाले 7 दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. हालांकि कुछ इलाकों में बारिश की बूंदे देखी जा सकती हैं.

बता दें, झारखंड के पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसांवा और पश्चिमी सिंहभूम में अगले कुछ घंटों में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना हैं. झारखंड में अगले एक हफ्ते तक लू के प्रकोप से राहत नहीं मिलेगी. हालांकि कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे.

रातें गर्म होने की वजह नींद नहीं हो रही पूरी 

बीते दिनों भी झारखंड में कई जिलों में लू चलने के बीच आसमान में आंशिक बादल छाए रहे, जिस वजह से कुछ इलाकों में तीखी धूप से थोड़ी राहत मिली, लेकिन उमस में कोई कमी नहीं आने से परेशानी बढ़ी रही. कई जिलों में दिनभर लू की स्थिति रही, वहीं गर्मी के प्रकोप से अब रातें भी गर्म होने लगी हैं, जिससे लोगों को नींद पूरी करने में भी दिक्कत हो रही है.

इन इलाकों के लिए अलर्ट जारी 

मौसम विभाग ने एक अलर्ट जारी किया जिसमें बताया है कि राज्य में आज कुछ इलाकों में बादल घिरे हुए हैं और आज देर रात तक या फिर कल तक इन इलाकों में वज्रपात, बादलों की गरज के बीच हल्की बारिश की संभावना है. विभाग ने बताया कि गरज के साथ सरायकेला खरसांवा, पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम में हल्की बारिश होने की संभावना है.

Tags: Weather Alert

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें