होम /न्यूज /झारखंड /Jharkhand Weather: झारखंड के कई इलाकों में होगी झमाझम बारिश, इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather: झारखंड के कई इलाकों में होगी झमाझम बारिश, इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Alert: झारखंड में 18 जुलाई तक बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Jharkhand Weather Alert: झारखंड में 18 जुलाई तक बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Jharkhand Weather News: झारखंड में कई जिलों में गर्जन-वज्रपात की आशंका जाहिर करते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किय ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

झारखंड के कई इलाकों में 28 जुलाई तक बारिश के आसार
मौसम विभाग ने वज्रपात और तेज हवा को लेकर दी चेतवानी
बारिश के कारण कई जिलों के तापमान में दर्ज की गयी गिरावट

रांची. झारखंड के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. झारखंड के सभी जिलों में मौसम बदल रहा है. बारिश के साथ-साथ तेज हवा और गर्जन भी हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि शनिवार को राज्य के उत्तर पश्चिमी और दक्षिणी इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.

उन्होंने बताया कि आने वाले 24 घंटे में पलामू प्रमंडल के साथ सिमडेगा, चाईबासा, जमशेदपुर, खूंटी, गुमला के अलावा सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम में भारी बारिश और वज्रपात के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

तिलैया में हुई सबसे अधिक बारिश 

पिछले तीन दिन में यहां के तापमान में लगभग 9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक, बीते 24 घंटे में राज्य के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. राज्य में सबसे अधिक बारिश तिलैया में दर्ज की गई है. 107.0 एमएम बारिश तिलैया में दर्ज की गई है. वहीं तापमान की बात करें तो सबसे अधिक तापमान 37.2 डिग्री देवघर का रहा है. वहीं रांची का तापमान 23.9 डिग्री न्यूनतम तापमान रांची का दर्ज किया गया है.

23 से 28 जुलाई तक बारिश के आसार 
बता दें, झारखंड में 23 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके अलावा अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम केंद्र रांची की ओर से अगले पांच दिनों तक राज्य के लगभग सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, दूसरी ओर आज यानी 23 जुलाई को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन-वज्रपात की आशंका जाहिर करते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं वज्रपात के दौरान मौसम विभाग ने लोगों से पेड़ के नीचे और बिजली के खंभे से दूर रहने की चेतावनी जारी की है.

Tags: IMD forecast, Jharkhand news, Jharkhand weather News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें