Jharkhand Weather Alert: झारखंड में 20 जून तक बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
रांची. झारखंड में मानसून का एंट्री बस होने ही वाली है. प्री मानसून गतिविधियों में तेजी के साथ झारखंड के अधिकांश इलाकों में अब बारिश होने लगी है. 17 या 18 जून तक मॉनसून झारखंड में प्रवेश कर जाएगा. रांची मौसम केंद्र के अनुसार झारखंड के अधिकांश जिलों में 20 जून तक झमाझम बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं कई शहरों में वज्रपात और तेज हवा को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के उत्तर पूर्वी, उत्तर पश्चिमी, मध्य और दक्षिणी भागों में 17 से 20 जून तक हल्के से माध्यम दर्जे के बारिश के आसार हैं. गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज में अगले सोमवार तक बारिश का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही उत्तर पश्चिमी जिले गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, लोहरदगा, कोडरमा में हल्के से माध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान है.
इन जिलों में तेज हवा और वज्रपात का अलर्ट
रांची मौसम केंद्र के वेबसाइट के अनुसार झारखंड के साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा, दुमका, देवघर, जामताड़ा, धनबाद, गिरिडीह जिले में 17 से 19 जून भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट अलर्ट किया गया. इस दौरान अधिकांश में तेज हवा भी चलने का पूर्वानुमान है.वहीं पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, लोहरदगा और कोडरमा जिले में वज्रपात की चेतावनी दी गयी है. इसके साथ ही खूंटी, गुमला, रांची, हजारीबाग, बोकारो और रामगढ़ में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. झारखंड के दक्षिणी भाग के सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला में भी वज्रपात की आशंका है.
19 तक सभी जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार रांची में मानसून 17 से 19 जून के बीच आने की संभावना है. बंगाल से सटने वाले जिले जैसे संथाल परगना, पाकुड़, सिमडेगा इन जिलों में मानसून पहले दस्तक देगा उसके बाद रांची के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम केंद्र रांची की ओर से राज्य के छह जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. रांची मौसम केंद्र के अनुसार झारखंड में 19 जून तक सभी जिलों में बारिश के आसार हैं. वहीं इससे पहले 16 जून को उत्तर-पूर्वी भाग, 17 जून को उत्तर पूर्वी और दक्षिण पूर्वी भाग और 18 जून को उत्तर पूर्वी, दक्षिण पूर्वी और मध्य भाग में बारिश का पूर्वानुमान है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand weather News, Ranchi news, Weather Alert