होम /न्यूज /झारखंड /झारखंड में बारिश ने दिलाई भीषण गर्मी से राहत, जानें आज और कल कैसा रहेगा मौसम

झारखंड में बारिश ने दिलाई भीषण गर्मी से राहत, जानें आज और कल कैसा रहेगा मौसम

झारखंड के कई हिस्‍सों में देर रात तेज हवा के साथ बारिश हुई. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

झारखंड के कई हिस्‍सों में देर रात तेज हवा के साथ बारिश हुई. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

Jharkhand Weather Update: झारखंड में राजधानी रांची समेत आसपास के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र ...अधिक पढ़ें

रांची. झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. शनिवार दोपहर से मौसम में काफी बदलाव आया है. देखते ही देखते कई इलाकों में ओला वृष्टि भी हुई और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. प्रदेश के कई जिलों में पेड़ों के गिरने की सूचना है तो वहीं शहर की बिजली गुल हो गई है. कई जिलों के शहरी क्षेत्र में तेज बारिश भी हो रही है. राज्य में कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

शनिवार को सुबह से ही कई जिलों में बादल छाए रहे. हालांकि दोपहर बाद प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश से गर्मी से राहत मिली है वहीं बारिश होने से सब्जी और आम को फायदा हुआ है. आज और कल यानी 1 और 2 मई को झारखंड के पूर्वी सिंहभूम और जमशेदपुर में हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे, वहीं 3 मई को सुबह में मौसम साफ रहेगा लेकिन दोपहर के बाद आंशिक बादल छा सकते हैं. इसका पूर्वानुमान लगाया गया है.

चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से इस मौसम के कारण लोगों थोड़ी राहत मिली है. तापमान में गिरावट आई है जिससे आम लोगों को कुछ सुकुन मिला है. गर्मी का आलम यह है कि सुबह 10 बजे के बाद सड़कें सूनी होने लगी हैं. जो लोग घर से निकल रहे हैं वो भी मुंह-सिर ढंककर. दिन और रात के तापमान में भी काफी अंतर आया है. आग उगलता सूरज और दिनभर चलते लू के थपेड़े की चपेट में लोग आ रहे हैं. उधर, राष्ट्रीय मौसम विभाग ने भी इस साल ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना जाहिर की है.

उत्तरी भारत के दूसरे राज्यों की तरह झारखंड में भी इस समय ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. झारखंड में अधिकतम तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तेज गर्मी से लोगों को राहत मिलने की कम संभावना है. गुरुवार को डाल्टनगंज, गढ़वा, गिरिडीह और बोकारो जिलों में भीषण लू जैसी स्थिति बनी रही.

Tags: Bad weather, Jharkhand news, Weather Alert

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें