रिपोर्ट : शिखा श्रेया
रांची. झारखंड के लोगों को गर्मी से राहत मिलती दिख रही हैं क्योंकि मौसम बेहद सुहाना है. पर बारिश के साथ कई जिलों में ओलावृष्टि व वज्रपात भी देखने को मिली हैं. जिस कारण सबसे अधिक नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है. मौसम केंद्र ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है और लोगों से कुछ जरूरी अपील भी की हैं.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने News18 local को बताया, मौसम में आए इस बदलाव के पीछे पश्चिमी विक्षोभ का असर है जो रोटेट कर रहा है 59 डिग्री ईस्ट लोंगिट्यूड और 28 डिग्री नॉर्थ लाटीट्यूड में, जो कि झारखंड से बेहद करीब है. जिस कारण झारखंड में मध्यम दर्जे की बारिश व कुछ जिलों में ओलावृष्टि देखी गई है. आने वाले दिनों में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड में रहने वाला है.
अभिषेक आनंद ने बताया कि एक ट्रफ जो उत्तर पूर्व राजस्थान से होकर नागालैंड की तरफ बढ़ रहा है व साउथ बिहार, साउथ यूपी होते हुए पश्चिम बंगाल को क्रॉस कर झारखंड की तरफ आ रहा है. इस सिस्टम के वजह से अगले 24 घंटे में झारखंड के कुछ जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है. साथ में वज्रपात के साथ थंडरस्ट्रोम भी देखने को मिलेगा. जिसको लेकर लोगों को काफी सचेत रहने की जरूरत है.
झारखंड के पश्चिमी इलाके में इस सिस्टम का असर अधिक देखने को मिलेगा. जैसे पश्चिमी सिंहभूम, गुमला, लातेहार, लोहरदगा, गढ़वा, पलामू. यहां ओलावृष्टि के साथ मध्यम दर्जे की बारिश भी होगी, ऐसी स्थिति आने वाले 5 दिनों तक रहेगी. इन जिलों में 30 से 40 प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है.
.
Tags: Jharkhand weather News, Ranchi news, Weather forecast
PHOTOS: कमरे में सो रहे थे पति-पत्नी, नकाबपोशों ने बांधे हाथ-पैर, 50 लाख की ज्वैलरी-कैश लेकर हो गए फुर्र
PHOTOS: तो नहीं जा पा रहे केदारनाथ धाम? जानें क्या है वजह, रजिस्ट्रेशन के लिए कब तक करना है इंतजार
WTC Final : बैकफुट पर टीम इंडिया, ट्रेविस हेड-स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने तोड़ा 'ब्रेडमैन' का रिकॉर्ड