होम /न्यूज /झारखंड /झारखंड महिला आयोग में दो साल से अध्यक्ष नहीं, जमा हो गई हैं 4700 शिकायती अर्जियां

झारखंड महिला आयोग में दो साल से अध्यक्ष नहीं, जमा हो गई हैं 4700 शिकायती अर्जियां

जून 2020 के बाद झारखंड महिला आयोग का अध्यक्ष पद खाली है.

जून 2020 के बाद झारखंड महिला आयोग का अध्यक्ष पद खाली है.

Jharkhand Women's Commission: 7 जून 2020 से यह विभाग पूरी तरह से पंगु हो गया है, क्योंकि यहां अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं ...अधिक पढ़ें

रांची. झारखंड राज्य महिला आयोग के पास 7 जून 2020 से लेकर अब तक करीब 4700 आवेदन जमा हो चुके हैं लेकिन इन आवेदनों पर सुनवाई करने वाला कोई नहीं है. कार्यालय के कमरों में लगभग दो वर्षों से अधिक वक्त से ताला लटका है. अब कार्यालय के नाम पर मात्र एक कमरे में अवर सचिव स्तर के एक अधिकारी और 2 कर्मी बैठते हैं.

दरअसल, 7 जून 2020 से यह विभाग पूरी तरह से पंगु हो गया है, क्योंकि यहां अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं की जा सकी है. आयोग में काम करने वाले कर्मचारी आवेदन रिसीव करने के बाद उसे अलमारी में बंद कर रख देते हैं. राज्यभर की महिलाओं के आने वाले आवेदन आलमारी में सड़ रहे हैं.

विभाग में काम करने वाली पम्मी कुमारी बताती हैं कि दूर दराज के इलाकों से भी महिलाएं यहां फरियाद लेकर आती हैं, लेकिन आयोग में अध्यक्ष नहीं होने की वजह से इनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है. वे कहती हैं कि महिलाएं उम्मीद के साथ यहां आती तो हैं लेकिन उदास चेहरा लेकर जाती हैं.

बता दें कि ग्रामीण इलाकों में रहनेवाली महिलाओं के लिए अपने गांव से शहर तक आना चुनौतीपूर्ण होता है. आर्थिक तंगी के कारण दूसरों से कर्ज लेकर भी महिलाएं यहां पहुंचती हैं, लेकिन अध्यक्ष के नहीं होने के कारण ये महिलाएं खाली हाथ अपने गांव लौट जाती हैं. मिली जानकारी के अनुसार 7 जून 2020 से लेकर अब तक करीब 4700 आवेदन आयोग में जमा हैं. लेकिन इन आवेदनों पर सुनवाई नहीं की जा सकी है.

Tags: Jharkhand news, Women's Commission

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें