रांची. मलेशिया में फंसे झारखंड के 30 मजदूरों की वतन वापसी का रास्ता साफ हो गया है. भारतीय दूतावास के दबाव के बाद मजदूरों को वहां की कंपनी ने फ्लाइट का टिकट दे दिया है. दरअसल मलेशिया के एक बिजली प्रोजेक्ट में झारखंड के 30 मजदूर काम कर रहे थे. घर लौटने की चाहत रखने वाले इन मजदूरों के वेतन का भुगतान कंपनी ने बंद कर दिया था. जिसके बाद मजदूरों ने भारतीय दूतावास में इसकी शिकायत की. फिलहाल मजदूरों ने कुआलालंपुर के एक गुरुद्वारे में शरण ले रखी है.
कंपनी की ओर से 30 मजदूरों में से फिलहाल 10 को 25 अप्रैल की फ्लाइट का टिकट दिया गया है. ये सभी मजदूर मलेशिया से श्रीलंका और फिर चेन्नई होते हुए झारखंड अपने घर 26 अप्रैल को लौटेंगे. बाकी 20 मजदूरों को भी टिकट जल्दी मिलने की उम्मीद है. ये सभी मजदूर झारखंड के गिरिडीह, बोकारो, हजारीबाग और धनबाद के रहनेवाले हैं. मजदूरों की वतन वापसी की फ्लाइट का टिकट आप न्यूज18 पर देख सकते हैं. फिलहाल जिन 10 मजदूरों को वतन वापसी का टिकट दिया गया है. उन सभी 10 टिकट की तस्वीर न्यूज18 के पास है.
दरअसल इन मजदूरों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से अपनी वतन वापसी की गुहार लगाई थी. इन मजदूरों ने सामूहिक रूप से एक वीडियो भी जारी किया था. मजदूरों ने कंपनी की ओर से की जा रही नाइंसाफी की जानकारी केंद्र सरकार को और भारतीय दूतावास को दी थी. जिन मजदूरों को फ्लाइट का टिकट मिल गया है. उनके नाम हैं :
1. भुवनेश्वर महतो, 2. बासुदेव महतो, 3. बुधन महतो. 4. रामेश्वर महतो, 5. देवानंद महतो, 6. प्रेम लाल महतो, 7. विनोद कुमार, 8. झारी कुमार, 9. विनोद महतो और 10. बुधन महतो
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Embassy, Jharkhand news, Malaysia
PICS: मौनी रॉय के ड्रीमी वेकेशन की तस्वीरें देखीं आपने? समुद्र किनारे चिल करती नजर आईं 'नागिन'
ऑयन मॉर्गन ने 2 देशों से खेला वर्ल्ड कप, इंग्लैंड को पहली बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, उनकी 5 बेस्ट पारी
Photos: UAE में प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर लगाया गले