रांची. झारखंड के राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर आ रही है. झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM-झामुमो) के विधायक ने सनसनीखेज खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल को झारखंड मुक्ति मोर्चा से निकाला जा चुका है. ये दोनों फिलहाल पार्टी के प्राथमिक सदस्य भी नहीं हैं. बता दें कि कुछ महीनों पहले भी हेमंत सोरेन की सरकार को गिराने की साजिश रचने का मामला सामने आया था. इससे झारखंड की राजनीति में उबाल आ गया था. सत्तारूढ़ दल के साथ ही गठबंधन में शामिल अन्य दलों ने विपक्षी पार्टी पर प्रदेश की सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया था.
झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के आधा दर्जन विधायकों ने केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर शिकायत की है कि पार्टी की विधायक सीता सोरेन सरकार को अस्थिर करने की साजिश में जुटी हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा का निष्कासित कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल और उसका करीबी अशोक अग्रवाल सरकार को अस्थिर करने की योजना का मास्टर माइंड है.
सीता सोरेन ने सदन में सरकार के खिलाफ उठाई थी आवाज
सीएम हेमंत सोरेन की भाभी और पार्टी विधायक सीता सोरेन ने आरोप लगाया थी कि सदन में सरकार गलत जवाब दे रही है. उन्होंने राज्य सरकार से सीसीएल द्वारा किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराने की मांग की. वहीं बीते दिनों जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा था कि वे 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता घोषित करने की मांग को लेकर 5 अप्रैल से जन आंदोलन पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि स्थानीयता घोषित होने तक वे घर नहीं जाएंगे. आंदोलन पूरे राज्य भर में करने की घोषणा करते हुए लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि आवश्यकता हुई तो झारखंड बंद भी किया जाएगा.
लोबिन हेम्ब्रम ने सीएम पर लगाया था उपेक्षा का आरोप
हालांकि JMM में अपनी उपेक्षा पर रो पड़े विधायक लोबिन हेम्ब्रम, कहा- नाराजगी का मतलब यह नहीं कि BJP में शामिल हो रहा हूं. झामुमो विधायक ने मुख्यमंत्री पर उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज सदन के नेता गुरुजी होते तो ऐसी बातें नहीं होती. भाजपा से संपर्क में होने की चर्चा को खारिज करते हुए लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि नाराजगी का मतलब यह नहीं कि भाजपा में वे शामिल हो रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Hemant Soren, Jharkhand Government, Shibu soren