रिपोर्ट : शिखा श्रेया
रांची. आज जॉलीवुड किसी पहचान का मोहताज नहीं. झारखंड की फिल्म इंडस्ट्री आज एक से बढ़कर एक नागपुरी फिल्म बना रही है. जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं. 2000 में झारखंड बनने के बाद यह जॉलीवुड शब्द कहां से आया, किसने रखा और इसका मतलब क्या है. आज हम आपको इस शब्द से जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताने वाले हैं.
झारखंड की फिल्म इंडस्ट्री के लिए 2003 में ‘जॉलीवुड’ नामकरण किया था नामी-गिरामी फिल्मेकर सुशील अंकल ने. आज कई लोग और कई जगह ‘जॉलीवुड’ को ‘झॉलीवुड’ कहते हैं. पर असल में इसका नाम जॉलीवुड है. सुशील अंकन ने News18 Local से खास बातचीत की और बताया इस नाम के पीछे की असली वजह.
सुशील अंकन बताते हैं कि सबसे पहले हॉलीवुड आया था. असल में हॉलीवुड लॉस एंजेलिस में एक गांव का नाम है. जहां खूबसूरत प्राकृतिक नजारे की वजह से फिल्में बना करती थीं. इसलिए कहा जाता था कि यह फिल्में हॉलीवुड में बनी है और धीरे-धीरे हॉलीवुड इतना प्रचलित हो गया कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री को ही उस गांव के नाम यानी हॉलीवुड से जाना गया. इसके बाद बॉलीवुड आया. बस फर्क इतना रहा कि हर जगह ‘H’ को रिप्लेस कर ‘B’ ला दिया गया. B मतलब बॉम्बे, इसी तरह टॉलीवुड, कॉलिवुड आया. सिर्फ हॉलीवुड के H को हटाया और राज्य के पहले अक्षर को जोड़कर इसका नामकरण किया गया है.
उसी तरह जॉलीवुड में भी J से झारखंड होता है. वहीं जॉली का मतलब होता है आनंद. झारखंड के वासी वैसे भी अपनी प्रकृति की गोद में काफी आनंद से रहते हैं, और वुड का मतलब होता है जंगल. चूंकि झारखंड जंगलों का राज्य है, इसलिए इसका नाम जॉलीवुड पड़ा. सुशील अंकन बताते हैं कि कुछ लोग जॉलीवुड को झॉलीवुड कहते हैं, जो गलत है.
सुशील अंकन ने ‘जॉलीवुड’ नाम की सार्थकता बताने के लिए कुछ सरकारी कमेटियों के उदाहरण दिए. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की बनाई कमेटी हो या केंद्र सरकार की, हर कमेटी में ‘J’ को प्राथमिकात दी गई है और इसी से कमेटियों के नाम बने, ‘JH’से नहीं. चाहे वह BPSC, UPSC के तर्ज पर JPSC बनाया गया हो या JEC या JAC हो. इस वजह से झारखंड फिल्म इंडस्ट्री को जॉलीवुड कहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Film industry, Jharkhand news, Ranchi news
6 धनी बाबा, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक, नेट वर्थ में बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर से बहुत आगे है यह साधु
दुनिया की सबसे खूबसूरत क्रिकेटर ने जब सरेआम कबूला- 'हां! मैं लेस्बियन हूं', धोनी का तोड़ चुकी हैं रिकॉर्ड
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल विजडन टीम की घोषणा, ऋषभ पंत को मिली जगह, जसप्रीत बुमराह भी शामिल