होम /न्यूज /झारखंड /Jungle Restaurant: सांप-शेर और घना अंधेरा, रांची में यहां जंगली जानवरों के बीच खाना खाते हैं लोग

Jungle Restaurant: सांप-शेर और घना अंधेरा, रांची में यहां जंगली जानवरों के बीच खाना खाते हैं लोग

दरअसल, रांची में एक रेस्टोरेंट खोला गया है जो जंगल की थीम पर है. यहां बैठकर किसी घने जंगल की फील आती है. खाना भी पत्ते ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- शिखा श्रेया

    रांची. प्रकृति की गोद में बैठकर आखिर कौन नहीं खाना चाहता है. चाहे डिनर हो या ब्रेकफास्ट, अगर नेचर के करीब हो तो मन भी खुश रहता है. साथ में खाने का भी एक अपना अलग ही आनंद आता है. लेकिन हमेशा प्राकृतिक जगह जाना संभव नहीं हो पाता, पर झारखंड की राजधानी रांची में खुला है जंगल रेस्टोरेंट, जहां आप जंगल का मजा रेस्टोरेंट में ले सकते हैं.

    जंगल रेस्टोरेंट के संचालक पुरुषोत्तम ने News18 Local से खास बातचीत में बताया, यह रेस्टोरेंट थीम मैंने अफ्रीका के अमेजॉन रेनफॉरेस्ट से लिया है. वहां का घना जंगल व प्रकृति हमेशा से मुझे भाता रहा है, कई बार जंगल घूमना या फिर जंगलों के बीच में दोस्तों के साथ बैठकर खाने का एक अलग ही आनंद आता है और लगभग हर किसी को यह पसंद है. इसलिए इस शहर के बीचो-बीच लोगों के लिए जंगल का आनंद लोग ले पाए ये सोच कर इसे शुरू किया.

    भालू और कोबरा के बीच खाइए खाना

    पुरुषोत्तम ने बताया, यहां की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आपको हरे-भरे घास खासकर टेबल कुर्सी सब में हरे भरे घास लगे हैं. जो आपको बिल्कुल प्राकृतिक एहसास दिलायेगी. साथ ही आसपास पेड़ है, जिसमें भालू, सियार व कोबरा जैसे जानवर लटके नजर आएंगे और यहां का लाइटिंग भी बेहद डार्क है, जिससे आपको जंगल में होने का पूरा एहसास होगा.

    पुरुषोत्तम बताते हैं हम खाना भी प्लेट के ऊपर पत्ते में परोसते हैं, जिससे लोग प्रकृति से पूरी तरह जुड़ पाएं. वहीं लोगों को हाथ से खाने की भी सलाह देते हैं. यहां की सबसे खास बात यह है कि यहां खाना मात्र 50 रुपए से शुरू होता है जिसमें दाल चावल, पापड़, सलाद मौजूद है.

    स्टूडेंट के लिए स्पेशल थाली

    पुरुषोत्तम बताते हैं, कई बार विद्यार्थी अकेले रेस्टोरेंट जाने से कतराते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है बहुत महंगा होगा काफी महंगा बिल बन जाएगा. लेकिन हमने खास कर स्टूडेंट व अकेले खाने वाले लोगों के लिए स्पेशल स्टूडेंट थाली व सोलो थाली निकाली है. जिसकी कीमत 110 रुपए है. जिसमें अच्छी क्वालिटी की राई ,तड़का,दाल मखनी ,पनीर, नान शामिल रहता है. यानी एक अकेला इंसान भी रेस्टोरेंट आकर खाना खा सकता है.

    परिवार के साथ खाना खाने आई मंजू देवी कहती हैं, ऐसा सीन पहली बार देखा है. वाकई में जंगल के बीच में बैठकर खाना खाना अपने आप में एक रोमांचक अनुभव है. बड़े-बड़े सांप व शेर के बीच में खाने का लुफ्त लेना मजा आ गया. साथ ही 50 रुपए से खाना से शुरू है इसलिए बिल भी कोई अधिक नहीं बना.

    अगर आप इस जंगल रेस्टोरेंट का मजा लेना चाहते हैं तो नामकुम के टाटा रांची रोड पर जा सकते हैं. इस नंबर 7004400482 पर भी संपर्क कर सकते हैं या फिर घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

    Tags: Jharkhand news, Ranchi news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें