जेवीएम ने जारी की 37 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, सीएम रघुवर के खिलाफ अभय सिंह मैदान में
News18 Jharkhand Updated: November 12, 2019, 5:39 PM IST

जेवीएम ने 37 सीटों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. (फाइल फोटो- बाबूलाल मरांडी)
जमशेदपुर पूर्वी सीट से सीएम रघुवर दास (Raghuvar Das) बीजेपी के उम्मीदवार हैं. उनके सामने जेवीएम (JVM) ने अभय सिंह को मैदान में उतारा है.
- News18 Jharkhand
- Last Updated: November 12, 2019, 5:39 PM IST
रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के लिए झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) (JVM) ने उम्मीदवारों (Candidates) की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 37 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. मांडर से पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, हटिया से शोभा यादव, जमशेदपुर पूर्वी से अभय सिंह और लोहरदगा से पवन तिग्गा को मैदान में उतारा गया है. जमशेदपुर पूर्वी सीट से सीएम रघुवर दास (Raghuvar Das) बीजेपी के उम्मीदवार हैं. उनके सामने अभय सिंह मैदान में होंगे.
आज जारी सूची में लोहरदगा से पवन तिग्गा, मणिका- राजपाल सिंह, बहरागोड़ा- हरमोहन महतो, घाटशिला- डॉ सुनिता, पोटका- नरेश मुर्मू, जमशेदपुर पूर्वी- अभय सिंह, जमशेदपुर पश्चिम- पंकज साव, सरायकेला- अनिल सोरेन, खरसांवा- राम होनहागा,चाईबासा- चांदमुनी बलमुचू, मझगांव- जोसेफ पूर्ति, जगरन्नाथपुर- मंगल सिंह बोबोंगा, मनोहरपुर- सुशीला टोप्पो, तमाड़- प्रेमशाही मुंडा, मांडर- बंधु तिर्की, तोरपा- मार्शल मुंडू, सिमडेगा- मोहन बड़ाईक, बरही-अरविंद यादव, मांडू-चन्द्रनाथ भाई पटेल, सिमरिया-रामदेव सिंह भोगता, गोमिया-गौतम तिवारी, ईचागढ-विनोद राय, हटिया-शोभा यादव, मधुपुर-मो. सहीम खान, बगोदर- रजनी कौर, गांडेय-दिलीप वर्मा, डुमरी-मो.सुल्तान अंसारी, बोकारो-डॉ प्रकाश सिंह, सिंदरी-रमेश राही, बाघमारा-संतोश महतो, शिकारीपाड़ा-राजेश मुर्मू,दुमका-अंजुला मुर्मू,जरमुंडी-संजय कुमार, सारठ-उदय शंकर सिंह, पोड़ैयाहाट-प्रदीप यादव, गोड्डा-फुल कुमारी, महागामा-संजीव मिश्रा
इससे पहले पार्टी ने 9 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी. बता दें कि जेवीएम इस बार विपक्षी गठबंधन से अलग अकेले विधानसभा चुनाव लड़ रही है.
(रिपोर्ट- भुवन किशोर झा)ये भी पढ़ें- आजसू के बाद लोजपा ने भी बीजेपी के खिलाफ उतारे उम्मीदवार, 4 प्रत्याशियों का ऐलान
आज जारी सूची में लोहरदगा से पवन तिग्गा, मणिका- राजपाल सिंह, बहरागोड़ा- हरमोहन महतो, घाटशिला- डॉ सुनिता, पोटका- नरेश मुर्मू, जमशेदपुर पूर्वी- अभय सिंह, जमशेदपुर पश्चिम- पंकज साव, सरायकेला- अनिल सोरेन, खरसांवा- राम होनहागा,चाईबासा- चांदमुनी बलमुचू, मझगांव- जोसेफ पूर्ति, जगरन्नाथपुर- मंगल सिंह बोबोंगा, मनोहरपुर- सुशीला टोप्पो, तमाड़- प्रेमशाही मुंडा, मांडर- बंधु तिर्की, तोरपा- मार्शल मुंडू, सिमडेगा- मोहन बड़ाईक, बरही-अरविंद यादव, मांडू-चन्द्रनाथ भाई पटेल, सिमरिया-रामदेव सिंह भोगता, गोमिया-गौतम तिवारी, ईचागढ-विनोद राय, हटिया-शोभा यादव, मधुपुर-मो. सहीम खान, बगोदर- रजनी कौर, गांडेय-दिलीप वर्मा, डुमरी-मो.सुल्तान अंसारी, बोकारो-डॉ प्रकाश सिंह, सिंदरी-रमेश राही, बाघमारा-संतोश महतो, शिकारीपाड़ा-राजेश मुर्मू,दुमका-अंजुला मुर्मू,जरमुंडी-संजय कुमार, सारठ-उदय शंकर सिंह, पोड़ैयाहाट-प्रदीप यादव, गोड्डा-फुल कुमारी, महागामा-संजीव मिश्रा
इससे पहले पार्टी ने 9 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी. बता दें कि जेवीएम इस बार विपक्षी गठबंधन से अलग अकेले विधानसभा चुनाव लड़ रही है.
(रिपोर्ट- भुवन किशोर झा)ये भी पढ़ें- आजसू के बाद लोजपा ने भी बीजेपी के खिलाफ उतारे उम्मीदवार, 4 प्रत्याशियों का ऐलान
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रांची से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 12, 2019, 2:34 PM IST
Loading...