रांची. झारखंड में अपना जनाधार कमजोर होते देख जेडीयू ने इस बार राज्य सभा चुनाव को लेकर बड़ा दांव खेला है. दरअसल बिहार के सीएम नीतीश कुमार खीरू महतो के सहारे झारखंड में लंबे समय से चल रहे खतियान आधारित नियोजन नीति, भाषा विवाद और बाहरी भीतरी और आदिवासी मूलवासी जैसे मुद्दों को लेकर एक बार फिर से जेडीयू को झारखंड में नयी पहचान दिलाना चाहते हैं. इसलिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो को बड़ा तोहफा दिया है.
खीरु महतो को भाया बिहार जदयू की ओर से राज्यसभा भेजा जा रहा है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के हस्ताक्षर से खीरु महतो की उम्मीदवारी की घोषणा की गई है. मालूम हो कि अलग राज्य बनने के बाद खीरु महतो पहले झारखंडी होंगे जो बिहार से राज्यसभा जाएंगे.
नीतीश कुमार के तरकश से निकला तीर
सीएम नीतीश कुमार ने जेडीयू के तरकश से जो तीर से निकाला है वह झारखंड में जदयू को नयी पहचान दिलाने के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. नीतीश कुमार ने राज्यसभा चुनाव में खीरू महतो को बिहार से टिकट देने के पार्टी के निर्णय ने सभी को चौंकाया है. इससे पहले, वहां केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह को ही तीसरे बार राज्यसभा भेजने की बात सामने आ रही थी. जेडीयू ने खीरू महतो को उम्मीदवार बनाकर भाषा विवाद और स्थानीय नीति को भी नीतीश कुमार साधने का काम किया है.
2005 में JDU के टिकट से जीते थे खीरु महतो
बता दें, झारखंड के हजारीबाग में जन्मे खीरु महतो झारखंड के पूर्व विधायक रहे हैं. वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में मांडू सीट से इन्होंने जीत दर्ज की थी. जनता दल यूनाइटेड के टिकट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. सितंबर 2021 में इन पर पार्टी ने भरोसा जताते हुए झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी थी. खीरू के साथ गुलाब महतो को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया था. इन दोनों को यह जिम्मेदारी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सौंपी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Nitish Kumar, Jharkhand news, Jharkhand Politics
Janmashtami 2022 Wishes: 'कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार', जन्माष्टमी पर रिश्तेदारों-दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश
PHOTOS: बागेश्वर स्कूल हादसे को याद कर शरीर में आज भी पैदा होने लगती है सिहरन; 18 बच्चों की हो गई थी मौत
दूरदर्शन के सीरियल ‘स्वराज’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे PM मोदी, गृह मंत्री शाह, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा भी थे मौजूद