रांची. मनरेगा घोटाला मामले में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के साथ राजधानी रांची में जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, वह है पल्स अस्पताल. ईडी की कार्रवाई के साथ बात पल्स की जमीन तक पहुंच गई. मालूम चला कि इस भुईहरी जमीन की जांच रिपोर्ट से जुड़ी संचिका लापता हो चुकी है. अब पूरा मामला पल्स की जमीन के नेचर और उससे जुड़ी जांच रिपोर्ट पर टिक गई है.
कहते हैं बात निकलती है तो दूर तक जाती है. मनरेगा घोटाले की बात खूंटी और चतरा से निकली थी, लेकिन आज बात आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की गिरफ्तारी से लेकर पल्स अस्पताल का डीएनए खंगालने तक पहुंच गई है. यह बात 13 फरवरी 2020 को नारायण विश्वकर्मा नाम के एक व्यक्ति ने ट्वीट से शुरू हुई थी. तब सीएम हेमंत सोरेन से रांची में भुईहरी जमीन की खरीद-बिक्री की जांच की मांग की गई थी. जिसके बाद सीएम ने तत्कालीन रांची डीसी को इस पूरे मामले की जांच का आदेश दिया था.
पूजा सिंघल मामले के याचिकाकर्ता अरुण कुमार दूबे ने बताया कि अपर समाहर्ता और बड़गाई अंचल कार्यालय की इस ओर से पल्स की जमीन की जांच रिपोर्ट सौंप दी गई थी. लेकिन आज यह जांच रिपोर्ट लापता बताई जा रही है. मुख्य याचिकाकर्ता अरुण कुमार दुबे ने RTI के तहत हासिल जांच रिपोर्ट से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज न्यूज18 से साझा किए. इस दस्तावेज में बड़गाई अंचल की ओर से सौंपी गई जांच रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि पल्स अस्पताल जिस जमीन पर बना है, वह भुईहरी जमीन है, जिसे सामान्य स्थिति में खरीदा या बेचा नहीं जा सकता.
मामले के याचिकाकर्ता अरुण कुमार दुबे ने बताया कि जांच रिपोर्ट सौंपने को लेकर 20 फरवरी 2020 को रांची के तत्कालीन डीसी की ओर से राज्य सरकार के विशेष कार्य पदाधिकारी को पत्र भेजा गया था. उस पत्र में साफ लिखा गया कि जांच रिपोर्ट का प्रतिवेदन संलग्न कर भेजा जा रहा है. बड़गाई अंचल कार्यालय ने भी अपनी रिपोर्ट में सारी जानकारी संलग्न कर सरकार को भेजी थी. लेकिन जांच रिपोर्ट आज लापता बताई जा रही है. सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी पर भी आधी-अधूरी रिपोर्ट ही दी गई है.
दरअसल, यह जमीन कुल 33 डिसमिल थी, जिसमें 30 डिसमिल जमीन पल्स संजीवनी हेल्थ केयर सेंटर को बेची गई है, जिसके डायरेक्टर पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा हैं. शेष 3 डिसमिल जमीन अभिषेक झा की मां अमिता झा को बेची गई. इसकी रजिस्ट्री जमीन मालिक दिवंगत रंजीत मल्लिक की पत्नी तापसी मल्लिक और उनकी बहु ओलिविया मल्लिक की ओर से गई है. बताया जा रहा है कि पंचवटी प्रमोटर्स की ओर से एक एग्रिमेंट मल्लिक फैमिली के साथ की गई थी, जिसके बाद यह डील पूरी की गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |