रिम्स में भर्ती आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद अनियंत्रित डायबिटीज के चलते डायबिटिक ऑटोनोमिक न्यूरोपैथी के शिकार हो गए हैं. यह बीमारी इतनी खतरनाक है कि अगर समय रहते इस पर काबू नहीं पाया गया, तो धीरे-धीरे रोगी मेमोरी लॉस यानी याददाश्त खोने की स्थिति में आ सकता है.
आरजेडी सुप्रीमो पहले से ही किडनी, हृदय, प्रोस्टेट, बीपी, सहित कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं. अब डायबिटिक ऑटोनोमिक न्यूरोपैथी के चलते उन्हें बार-बार चक्कर आ रहा है. सबसे परेशानी की बात यह है कि उनका ब्लड शुगर तमाम कोशिशों के बावजूद नियंत्रण में नहीं आ रहा है.
रिम्स के मनोरोग विभाग के एचओडी डॉ अशोक प्रसाद का कहना है कि डायबिटिक ऑटोनॉमिक न्यूरोपैथी में चक्कर आने के चलते रोगी के अचानक गिरने का खतरा रहता है. इससे गंभीर चोटें लग सकती हैं. धीरे- धीरे मरीज की मेमोरी भी कम हो जाती है.
पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर रिम्स के चिकित्सकों की चिंता इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि पहले से ही वे कि़डनी फेल्योर के स्टेज 3 के मरीज हैं. दिल सहित कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं. ऐसे में अगर डायबिटीज कंट्रोल नहीं हुआ, तो न्यूरोपैथी रोग बढ़ता चला जाएगा और उनकी याददाश्त पर इसका बुरा असर होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 09, 2018, 13:36 IST