रांची. चारा घोटाले से संबंधित डोरंडा मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव गुरुवार को जमानत पर जेल से बाहर आ जाएंगे. बुधवार को हाईकोर्ट से जमानत का आदेश सिविल कोर्ट को भेजा गया. इस संबंध में लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने आज बेल बांड भर दिया है. जानकारी के मुताबिक दोपहर तक उन्हें जेल से जमानत पर रिहा कर दिया जाएगा.बता दें, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को डोरंडा मामले में दोषी करार देते हुए अदालत ने 5 साल की सजा सुनाई थी और 60 लाख का जुर्माना लगाया था. वहीं जब हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत प्रदान की तो फिर उन्हें 10 लाख रुपये का जुर्माना जमा करने का आदेश दिया था, जिसे बेल बांड की प्रक्रिया के दौरान जमा करा दिया गया है.
इस मामले की जानकारी देते हुए अधिवक्ता अनंत कुमार विज ने बताया कि रंजन कुमार और अंजल किशोर सिंह मामले पर बेलर हैं. उन्होंने बताया कि रिलीज ऑर्डर जारी हो चुका है. अब यहां से बिरसा मुंडा कारागार के लिए रिलीज ऑर्डर भेज दिया गया. अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि लालू प्रसाद यादव 42 महीने तक सजा काट चुके हैं और फिलहाल एम्स में इलाजरत हैं. वहीं लालू प्रसाद यादव एम्स से डिस्चार्ज होंगे या नहीं या पूरी तरीके से एम्स के डॉक्टरों पर निर्भर करता है.
42 महीने जेल में रह चुके हैं लालू
लालू के अधिवक्ता ने बताया कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में साल 1996 से लेकर 2022 तक कुल 42 महीना जेल में रह चुके हैं. उन्हें पशुपालन घोटाले के आरसी 64 A/ 96 में 7 साल, आरसी 47A/96,आरसी 68A/96 में पांच पांच साल और आरसी 38A/96 में साढे 3 साल की सजा हुई है. अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि पांच मामलों में अधिकतम 5 साल की सजा पूरी हो चुकी है.
राजद नेताओं में देखी गयी खुशी की लहर
सीबीआई कोर्ट से रिलीजिंग आर्डर जारी होने के बाद राजद के नेताओं में खुशी की लहर देखी गई. मामले पर जानकारी देते हुए युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने बताया कि आज का दिन बहुत ही शुभ है और इससे एक जश्न के तौर पर मनाया जा रहा है. इसी को लेकर राजद कार्यालय में इफ्तार पार्टी का भी आयोजन किया गया है. इधर राजद नेता इरफान अंसारी ने कहा कि रमजान का पाक महीना चल रहा है और अल्लाह ताला ने उन्हें रमजान की नेमतों से नवाज देते हुए लालू प्रसाद यादव को जमानत दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Fodder scam, Jharkhand News Live Today, Lalu Yadav