रांची. चारा घोटाले के मुजरिम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की परेशानी बढ़ती जा रही है. फिलहाल वे स्वास्थ्य कारणों से रिम्स के पेइंग वॉर्ड में हैं. उनकी सेहत में लगातार गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार को लालू प्रसाद यादव थोड़े सुस्त दिखे.
बता दें कि लालू यादव के किडनी फंक्शन में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मंगलवार को की गई जांच में लालू यादव का क्रेटेनाइन लेवल 4.1 पाया गया जो इससे पहले 3.5 था. डॉक्टर का कहना है कि अगर ऐसे ही उनकी किडनी फंक्शन में गिरावट आती रही तो उन्हें डायलिसिस की जरूरत पड़ सकती है.
लालू प्रसाद यादव का इलाज फिलहाल डॉक्टर विद्यापति कर रहे हैं. मंगलवार को डॉक्टर विद्यापति ने बताया कि लालू यादव का ब्लड प्रेशर और शुगर सामान्य स्थिति में है. नियमित रूप से समय-समय पर उनकी जांच की जा रही है. साथ ही किडनी सहित उनकी अन्य बीमारियों की स्थिति की मॉनिटरिंग डॉक्टर लगातार कर रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में राजद सुप्रीमो लालू यादव के दांत का रूट कैनाल ट्रीटमेंट भी चला है. 3 सीटिंग में रूट कैनाल ट्रीटमेंट खत्म किया गया. फिलहाल लालू यादव के दांत की परेशानी पूरी तरह से ठीक है. लेकिन वे किडनी सहित कई अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं. इसलिए उन्होंने चारा घोटाला मामले में स्वास्थ्य के बेसिक पर बेल के लिए अर्जी दी है, जिसपर 11 मार्च को सुनवाई होनी है. बता दें कि फरवरी में चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले डोरंडा कोषागार केस में लालू यादव को 5 साल की सजा हुई है. बेल के लिए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी हुई, लेकिन सुनवाई की तारीख आगे बढ़ गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Health bulletin, Lalu Prasad Yadav, Ranchi news