का वामदलों ने भी समर्थन किया है. सीपीआई नेता भुनेश्वर मेहता ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 10 सितंबर को भारत बंद के दौरान झारखंड में भी चक्का जाम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस बंद को लेकर उनकी पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है. रविवार की शाम बंद को सफल बनाने को लेकर मशाल जुलूस निकाला जाएगा. यह जुलूस अल्बर्ट एक्का चौक से निकाला जायेगा.
नेता भुनेश्वर मेहता ने कहा कि आगामी 10 सितंबर को जन मुद्दों को लेकर आम हड़ताल करने का फैसला लिया गया है. मुख्य मुद्दा पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दाम हैं. उन्होंने कहा कि डीजल और पेट्रोल की कीमत में इतनी वृद्धि कभी नहीं हुई. इस महंगाई का बोझ हर वर्ग के लोगों के ऊपर पड़ रहा है. महंगाई से मध्यम वर्ग और गरीब सभी पीड़ित हैं. लोग तंग और तबाह हैं. बलात्कार, गैंगरेप, हत्या और डकैती हो रही है. विधि व्यवस्था चौपट होती जा रही है.
उन्होंने कहा कि इन सारे मुद्दों को लेकर वाम दलों ने 9 तारीख की शाम को प्रदेश के हर जिले में मशाल जुलूस निकालने का फैसला लिया है. भुनेश्वर मेहता ने दावा करते हुए कहा कि 10 सितंबर के बंद को सफल बनाने में पूरा विपक्ष जुट गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 08, 2018, 14:16 IST