होम /न्यूज /झारखंड /पुलिस के पैरों तले खिसक गई जमीन! प्रेमी ने प्रेमिका को मारा... फिर जला डाला, रांची से मिसिंग रश्मि केस का खुलासा

पुलिस के पैरों तले खिसक गई जमीन! प्रेमी ने प्रेमिका को मारा... फिर जला डाला, रांची से मिसिंग रश्मि केस का खुलासा

रांची में रश्मि मर्डर केस का खुलासा होने के बाद चुटिया थाना परिसर में जमा लोग.

रांची में रश्मि मर्डर केस का खुलासा होने के बाद चुटिया थाना परिसर में जमा लोग.

Ranchi News: रांची के चुटिया इलाके से 13 फरवरी 2022 से गायब रश्मि मुंडा तो नहीं मिली, लेकिन खबर जरूर आई कि रश्मि की हत् ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

प्रेमी ने ही प्रेमिका की हत्या की, फिर शव को जला डाला.
2 महीने बाद लापता रश्मि की हत्या की बात आई सामने.

रांची. रांची के चुटिया थाना क्षेत्र की रहने वाली रश्मि मुंडा 13 फरवरी को अचानक गायब हो गई थी. पता लगने के बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट चुटिया थाने मे दर्ज करायी. पुलिस ने भी मामले की तफ्तीश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. हालांकि, जांच में सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस को ये जानकारी जरूर मिली कि ओरमांझी इलाके के रहने वाले युवक पंकज से रश्मि की अक्सर मिलती थी और उससे बात किया करती थी. इसके बाद चुटिया पुलिस ने पंकज से पूछताछ की तो उसने पुलिस को यह कह कर बरगला दिया कि रश्मि उसकी दोस्त मात्र थी.

पंकज का बयान लेकर और परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर रांची पुलिस रश्मि की तलाश करती रही, लेकिन वो मिली नहीं. वहीं रश्मि की किताबों को परिजनों यूं ही जब देख रहे थे तो उन्हें सदर अस्पताल का एक पुर्जा मिला, जिसे ध्यान से देखने पर पता चला कि रश्मि ने गर्भपात कराया था. वहीं, इसे लेकर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो रश्मि का प्रेमी पंकज का नाम अस्पतालों के रजिस्टर में मिला. इसके बाद यहीं से शुरू हुआ केस की गुत्थी खुलने का सिलसिला.

पंकज ने रश्मि का एबॉर्सन करवाया
दरअसल, पंकज ने खुद को रश्मि का पति बताते हुए उसका गर्भपात कराया था. इसके बाद कड़ाई से हुई पूछताछ में पंकज टूट गया और उसने रश्मि की हत्या की बात स्वीकार की. हत्या कर उसके शव को जलाने की कहानी पुलिस को सुना दी. इस पूरे मामले को लेकर परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. परिजन आरोपी को फांसी देने की भी मांग कर रहे हैं.

आरोपी प्रेमी पंकज को गिरफ्तार किया
इस मामले में रांची एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस के पास मामला आया जिसके बाद अपहरण और फिर गर्भपात का मामला दर्ज किया गया. वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में हत्या की भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले में आरोपी प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

डीएनए टेस्ट करवाने की तैयारी में पुलिस
इस पूरे मामले मे प्रेमी की गिरफ्तारी के बाद राज रश्मि की हत्या की बात तो सामने आई है, लेकिन शव बरामद नहीं होने के कारण अब घटनास्थल से मिले बाल और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस डीएनए टेस्ट की तैयारी मे जुटी है, ताकि शव की शिनाख्त साइंटिफिक तरीके से हो पाए.

Tags: Jharkhand news, Ranchi news, Ranchi Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें