होम /न्यूज /झारखंड /Ranchi News: अब मां बनना हुआ आसान, रांची के इन सेंटर्स में कराइए IVF ट्रीटमेंट, जानें डिटेल्स

Ranchi News: अब मां बनना हुआ आसान, रांची के इन सेंटर्स में कराइए IVF ट्रीटमेंट, जानें डिटेल्स

आईवीएफ एक ऐसी तकनीक है जिसके तहत कई महिलाओं को मां बनने का सुख प्राप्त हुआ है. हालांकि, आईवीएफ महंगी प्रक्रिया मानी जात ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – शिखा श्रेया

रांची. मां बनना हर महिला की चाह होती है और वह मां की भूमिका में जिंदगी के खूबसूरत क्षणों को महसूस भी करना चाहती है. लेकिन कई बार परिस्थितियां ऐसी होती हैं जिस वजह से मां बनना महिलाओं के लिए एक चुनौती हो जाता है. आईवीएफ एक ऐसी तकनीक है जिसके तहत कई महिलाओं को मां बनने का सुख प्राप्त हुआ है. आईवीएफ महंगी प्रक्रिया मानी जाती है. इसमें लाखों खर्च होते हैं, लेकिन रांची में ऐसे कई सेंटर्स मौजूद हैं जहां कम खर्चों में ही आईवीएफ जैसी तकनीक से आसानी से महिलाएं मां बन पा रही हैं. आइए जानते हैं आईवीएफ सेंटर्स के बारे में…

अंकुरम आईवीएफ, डांगराटोली चौक

अंकुरम आईवीएफ रांची के लीडिंग आईवीएफ सेंटर में से एक हैं. यहां पर आपको ट्रीटमेंट के साथ काउंसलिंग की भी सुविधा मिलती है. डॉ. रूही ने बताया कि जब हमारे पास कोई पेशेंट आते हैं तो सबसे पहले हम उनकी काउंसलिंग करते हैं, क्योंकि यहां पर महिलाएं बेहद दुखी मन से ही आती हैं. जब तक उनका मन खुश नहीं रहेगा, तब तक ट्रीटमेंट भी अच्छे से नहीं हो पाता है. इस कारण इलाज करने से पहले महिला को अच्छे से समझाया जाता है.

उन्होंने बताया कि यहां काफी सस्ते दामों में ट्रीटमेंट किया जाता है. यहां पर 60,000 से 3 लाख के बीच में यह ट्रीटमेंट किया जाता है. यहां से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस नंबर पर 8709414719 संपर्क कर सकते हैं और गूगल मैप का इस्तेमाल कर सकते हैं. https://maps.app.goo.gl/TA1HjFwyQZoCct436

इंदिरा आईवीएफ सेंटर

रांची के अरगोड़ा चौक पर स्थित इंदिरा आईवीएफ सेंटर काफी विश्वसनीय नाम है. इंदिरा IVF की डॉ. सोनाली ने कहा कि सबसे पहले यहां जो कपल आता है, उनसे बजट पूछा जाता है. हमारी कोशिश होती है कि उनके बजट के अंदर ही हम ट्रीटमेंट करें. कई बार हम अच्छा खासा डिस्काउंट भी करते हैं, पर अमूमन एक से डेढ़ लाख के बीच पूरा खर्च आता है. साथ ही इसके अंदर तीन से चार बार फर्टिलिटी प्रदान करने की कोशिश की जाती है. हमारे पास फर्टिलिटी एक्सपर्ट मौजूद हैं. आप चाहे तो इस नंबर पर 07665002474 संपर्क कर सकते हैं या इस गूगल मैप की मदद ले सकते हैं. https://maps.app.goo.gl/N6Tf1u4LV66gupn29

नोवा आईवीएफ सेंटर

बरियतू स्थित नोवा आईवीएफ सेंटर की डॉक्टर निवेदिता ने बताया कि हमारे यहां आईवीएफ ट्रीटमेंट का खर्च करीब 1 से 3 लाख के बीच आता है. यहां आईवीएफ ही नहीं, बल्कि हम महिलाओं का एंब्रियो, अंडा व स्पर्म भी प्रिजर्व करने का काम करते हैं. कैंसर पेशेंट के लिए यहां अलग प्रिजर्व की व्यवस्था मौजूद है. इससे कैंसर ठीक होने के बाद वह आसानी से मां बन पाएं. साथ ही कई बार महिलाओं को कुछ बीमारी भी होती है पहले हम उस बीमारी को ठीक करते हैं या कंट्रोल करते हैं. इसके बाद ही आईवीएफ ट्रीटमेंट शुरू करते हैं. आप चाहे तो उस नंबर पर 18003135677 संपर्क कर सकते हैं या इस गूगल मैप की मदद ले सकते हैं. https://maps.app.goo.gl/H7HvLyv5gZ6sBeuP9

Tags: IVF, Jharkhand news, Latest hindi news, Ranchi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें