लोग पूछते हैं कि हर सिचुएशन में इतना कूल कैसे रहते हो, किस मिट्टी के बने हो यार. हिंदुस्तानी, जिसमें महक है मेरे झारखंड की. हर मुश्किल को आसान बनाने का कंफिडेश इसी मिट्टी से तो आता है. और इसी कॉन्फीडेंश की पहचान है यह उड़ता हाथी. ये हाथी उड़ेगा और झारखंड इंडिया का नंबर वन इंवेस्टमेंट डेस्टिगेशन बनेगा. सवाल है कि क्या आप हमारे साथ होंगे.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जल्दी ही लोगों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (मोमेंटम झारखंड) के लिए एड फिल्म में कुछ इस अंदाज में प्रचार करते दिखेंगे. राज्य सरकार ने झारखंड में पूंजी निवेश के प्रोत्साहन और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए माही को ब्रांड एंबेसडर बनाया है. यह समिट 16-17 फरवरी को रांची में होगा. मोमेंटम झारखंड के लिए राज्य सरकार ने पंख लगे हाथी का मस्कट बनाया है.
16 -17 फरवरी को रांची में होने वाले मेगा ग्लोबल इंवेस्टर समिट के इनॉग्रेशन में महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हाेंगे. इसके लिए उद्योग व खान भूतत्व विभाग ने आठ उप समितियां बनाई है. इसमें सभी का अलग-अलग दायित्व तय किया गया है. सीआईआई और फिक्की को समिट का इवेंट्स पार्टनर बनाया गया है. देश-विदेश के 150 से अधिक निवेशक भाग लेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 07, 2017, 10:14 IST