होम /न्यूज /झारखंड /Good News : हजारीबाग से होकर चलेगी मधुपार-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, जानें टाइमिंग व स्टॉपेज

Good News : हजारीबाग से होकर चलेगी मधुपार-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, जानें टाइमिंग व स्टॉपेज

हजारीबाग होकर चलेगी मधुपार-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस

हजारीबाग होकर चलेगी मधुपार-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस

मधुपुर-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन मधुपुर से सुबह 6:15 बजे रवाना होगी. विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दोपहर 1:10 बजे ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – शिखा श्रेया

रांची. झारखंड की राजधानी रांची के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि अब रांची-कोडरमा रेल लाइन वाया बरकाकाना-हजारीबागपहली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. जिसको लेकर हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल ने एक ट्वीट भी कियाहै व ट्वीट में कई अहम जानकारी भी दी है. जिसमे उन्होंने ट्रेन के जल्द शुरू होने की संभावना व्यक्त की है.

रांची रेल मंडल सीनियर डीसीएम निशांत कुमार News18 Localको बताया, यह ट्रेन जल्दी शुरू होने वाली है, इस रेल लाइन के निर्माण से पटना, दिल्ली व गया की दूरी कम हो गई है. इस लाइन पर ट्रेन चलने से कोडरमा, हजारीबाग सहित मधुपुर व बरकाकाना को रांची व पटना से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. इससे विद्यार्थी से लेकर व्यापारियों को खासा लाभ मिलेगा.

क्या है समय सारणी

मधुपुर-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन मधुपुर से सुबह 6:15 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन महेशमुंडा ,न्यू गिरिडीह, जमुआ, धनवार, कोडरमा, बरही, कटकमसंडी, हजारीबाग, बरही, बरकाकाना, मेशरा होते हुए उसी दिन दोपहर 1:10 बजे रांची पहुंचेगी. यही ट्रेन रांची से दोपहर 3:25 रवाना होगी और रात 10:15 मधुपुर पहुंचेगी. मधुपुर से रांची तक की यात्रा 6 घंटे 55 मिनट में तय की जाएगी. यह ट्रेन 15 स्टेशनों पर रुकेगी.

पुणे-हटिया 15 व19 मार्च को विलम से चलेगी

सोलापुर मंडल के अंतर्गत दौंड- मनमाड़ रेल खंड का दोहरीकरण किया जाएगा. वहीं, बेलापुर, चितली व पुणतांबा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा. इसी कारण ट्रेन संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 22 मार्च को परिवर्तित मार्ग दौंड, वाडी, सिकंदराबाद, बलहरशाह व नागपुर होकर चलेगी. यही ट्रेन संख्या 15 व 19 मार्च को अपने निर्धारित प्रस्थान समय सुबह 10:45 बजे के स्थान पर 4 घंटे 40 मिनट विलंब से दोपहर 15:25 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी.

Tags: Jharkhand news, Ranchi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें