रांची. झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में 12 जनवरी तक 8 ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि 5 ट्रेन रिशेड्यूल और 2 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा. दरअसल चक्रधरपुर के टंगरमुंडा से बमड़आ के बीच 12 जनवरी तक NI वर्क हो रहा है, इसकी शुरूआत 9 जनवरी को ही हो चुकी है. रेलवे के एनआई कार्य को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्राफिक सह पावर ब्लॉक लिया जा रहा है और इसी कारण से इस रूट से गुजरने वाली झारखंड-उड़ीसा की 8 ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ रहा है.
ये ट्रेनें रद्द
ट्रेन संख्या : ट्रेन का नाम : कब से रहेगी रद्द
18175 : हटिया- झारसुगुड़ा एक्सप्रेस : 9 से 12 जनवरी तक
18176 : झारसुगुड़ा- हटिया एक्सप्रेस : 9 से 12 जनवरी तक
08167 : राउरकेला- झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर : 9 से 12 जनवरी तक
08168 : झारसुगुड़ा- राउरकेला मेमू पैसेंजर 9 से 12 जनवरी तक
18105 : राउरकेला- पुरी एक्सप्रेस : 9 से 12 जनवरी तक
18106 : पुरी- राउरकेला एक्सप्रेस : 9 से 12 जनवरी तक
ट्रेन जो परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
पुरी से खुलने वाली ट्रेन संख्या (18477) पुरी योगनगरी- ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन परिवतिर्त मार्ग कटक, अंगुल, झारसुगुड़ा, बिलासपुर होते हुए योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन मार्ग से चलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Railway news, Irctc, Jharkhand news