होम /न्यूज /झारखंड /झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं होंगी होली के बाद, होम सेंटर दिए जाने की संभावना

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं होंगी होली के बाद, होम सेंटर दिए जाने की संभावना

मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं में होम सेंटर दिए जाने को लेकर चल रहा है मंथन.

मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं में होम सेंटर दिए जाने को लेकर चल रहा है मंथन.

JAC : मैट्रिक-इंटर की परीक्षा गृह केंद्र पर लेने पर विचार हो रहा है. राज्य में अब तक मैट्रिक-इंटर की परीक्षा के लिए लगभ ...अधिक पढ़ें

रांची. झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मार्च में होली के बाद शुरू हो सकती है. परीक्षा पिछले वर्ष सितंबर में जारी दिशानिर्देश के अनुरूप ही होगी. परीक्षा के प्रारूप में कोई बदलाव नहीं होगा. शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में घोषित प्रारूप के अनुरूप ही दोनों टर्म की परीक्षा ली जाएगी.

राज्य में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मार्च में होली के बाद शुरू हो सकती है. परीक्षा पिछले वर्ष सितंबर में जारी दिशानिर्देश के अनुरूप ही होगी. परीक्षा के प्रारूप में कोई बदलाव नहीं होगा. शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में घोषित प्रारूप के अनुरूप ही दोनों टर्म की परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा के प्रारूप को लेकर शुक्रवार को शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

झारखंड में अब मैट्रिक और इंटर की परीक्षा एक ही बार ली जाएगी, लेकिन दोनों टर्म की परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा मार्च के अंतिम या अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। दस फरवरी से पहले इसकी घोषणा कर दी जाएगी.

मैट्रिक-इंटर की परीक्षा गृह केंद्र पर लेने पर विचार हो रहा है. राज्य में अब तक मैट्रिक-इंटर की परीक्षा के लिए लगभग 700 केंद्र बनाए जाते रहे हैं, जबकि गृह केंद्र पर परीक्षा होने से केंद्रों की संख्या बढ़कर 3400 तक हो जाएगी. गृह केंद्र पर परीक्षा लेने में किन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है. जैक द्वारा इसकी जानकारी विभाग को दी जाएगी. जिसके बाद केंद्र निर्धारण पर अंतिम निर्णय होगा.

Tags: Board exam, JAC, Jharkhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें