खूंटी के तोरपा थाना से महज एक सौ मीटर दूर शनिवार रात अज्ञात चोरों ने एक ज्वैलरी की दुकान में चोरी कर लाखों रूपए मुल्य के सोने और चांदी के जेवरात चुरा लिए.
चोरों ने दुकान के पीछे वाले शटर के दरवाजे को लोहे की छह से तोड़कर घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान में लगे दो सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त करते हुए कैमरे के हार्डडिस्क को अपने साथ लेते चले गए.
चोरी की घटना की जानकारी दुकानमालिक को आज सुबह दुकान खोलने पर चली. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की.
पुलिस ने घटना में किसी शातिर गिरोह के हाथ होने की आशंका जताई है. वहीं दुकानदार अभी तक चोरी किए गए जेवरात के विवरण को तलाशने में जुटा है जिसके कारण अभी तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है.
लेकिन थाना से महज कुछ ही दूरी पर घटना होने के कारण पुलिस के कार्यशैली एवं सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 23, 2015, 19:39 IST