देंगे. लोकसभा चुनाव प्रभारी मंगल पांडेय से बातचीत के बाद वह आगे का निर्णय लेंगे. पार्टी ने उनकी समस्या को सुनने के लिए मंगल पांडेय को अधिकृत किया है. इस बीच मंत्री ने शुक्रवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर विभाग और अधिकारियों के रवैये को लेकर अपनी बात रखी.
मुलाकात के बाद मंत्री ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को उन्होंने गत 8 फरवरी को पत्र लिखा था. जिसमें अपनी नाराजगी जाहिर की थी. उसके बाद राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने लोकसभा चुनाव के प्रभारी मंगल पांडेय को उनकी परेशानी सुलझाने के लिए अधिकृत किया है. बतौर मंत्री भाजपा की संस्कृति के अनुरुप वह अनुशासन का पालन करेंगे. अब मंगल पांडेय से बातचीत के बाद निर्णय लेंगे. फिलहाल मंगल पांडेय पीएम मोदी और अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर व्यस्त हैं. मंत्री ने कहा कि वह कोई ऐसा काम नहीं करेंगे, जिससे सरकार की छवि खराब हो और पार्टी को चुनाव में खामियाजा भुगतना पड़े.
बता दें कि ऐसी अटकलें थीं कि मंत्री सरयू राय राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंप सकते हैं. 9 फरवरी को दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने कहा था कि अगर 28 फरवरी तक उनकी समस्या का निदान नहीं होता है, तो वह इस्तीफा सौंप देंगे. गौरतलब है कि खनन और महाधिवक्ता समेत कई मुद्दों को लेकर सरयू राय सरकार से नाराज चल रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 01, 2019, 16:01 IST