मंत्री अमर बाउरी ने लोहरदगा सदर अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में मंत्री दूरदराज से आये ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हाल समचार जाना.
मंत्री को अंचल कार्यालय में कार्यरत्त कर्मचारी वीरेन्द्र कुमार के विरुद्ध शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कारवाई का निर्देश दिया.
साथ ही मंत्री ने कहा की राज्य सरकार भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी. साथ ही मंत्री ने परिसदन भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की.
इस मौके पर मंत्री ने कहा की राज्य स्थापना दिवस से पहले प्रदेश के सभी जिलों में खेल पदाधिकारी की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है. साथ ही इन्होंने कहा की प्रदेश में भ्रष्टाचार को बर्दास्त नहीं किया जायेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 07, 2016, 21:20 IST